गवाही देने से रोकने को गैंगरेप पीड़िता और बेटी को रेप की धमकी, कहा- अबकी बार हत्या करेंगे
यूपी के बरेली में एक गैंगरेप पीड़िता को अदालत में गवाही देने से रोकने के लिए उससे और बेटी से रेप करने की धमकी दी गई। रेप के बाद हत्या की धमकी देकर उन्हें गवाही देने के लिए मना किया गया। पीड़िता ने डरकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

यूपी के बरेली में एक गैंगरेप पीड़िता को अदालत में गवाही देने से रोकने के लिए उससे और बेटी से रेप करने की धमकी दी गई। रेप के बाद हत्या की धमकी देकर उन्हें गवाही देने के लिए मना किया गया। पीड़िता ने डरकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस मामले में एडीजी के आदेश पर थाना सीबीगंज में तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सीबीगंज क्षेत्र निवासी पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2021 में उसके साथ गैंगरेप कर अधमरी हालत में खेत में फेंक दिया था। इस मामले में उसने हसीन, ताहिर, मुर्शरत और निसरत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचाराधीन है और 29 अप्रैल को उसकी गवाही होनी है। पीड़िता का आरोप है कि 18 अप्रैल को वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ दांत दर्द की दवा लेने जा रही थी, तो रास्ते में ताहिर, निसरत और हसीन ने उन्हें घेर लिया। गाली-गलौज कर आरोपियों ने कोर्ट में गवाही न देने को कहा।
आरोपियों ने मां और बेटी को धमकाया कि अगर पीड़िता ने गवाही दी तो उससे दोबारा रेप करके हत्या कर देंगे और बेटी से भी रेप करेंगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट की। पीड़िता ने डरकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर शिकायत दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और महिला अपने पिछले केस के सिलसिले में अदालत में गवाही देने जाएगी।