दिवाली और छठ पूजा के लिए चलेंगी 36 स्पेशल ट्रेनें और 126 बसें, देखें रूट डिटेल
दिवाली और भैया दूज पर 126 अतिरिक्त बसें चलेंगी। यह वो बसें होंगी, जो मेंटेनेंस के नाम पर वर्कशॉप में खड़ी रहती थीं, जबकि दिल्ली, लखनऊ, बदायूं, आगरा, पीलीभीत, कानपुर, हल्द्वानी आदि रूटों पर 146 बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
परिवहन निगम ने दिवाली और भैया दूज पर मुसाफिरों को बसों की बेहतर सुविधाएं देने को रूपरेखा तैयार कर ली है। 126 अतिरिक्त बसें चलेंगी। यह वो बसें होंगी, जो मेंटेनेंस के नाम पर वर्कशॉप में खड़ी रहती थीं, जबकि दिल्ली, लखनऊ, बदायूं, आगरा, पीलीभीत, कानपुर, हल्द्वानी आदि रूटों पर 146 बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। बसों के 49 स्टॉपेज भी बढेंगे। जिससे मुसाफिरों को अधिक से अधिक रोडवेज बसों का लाभ मिल सके। रेलवे स्पेशल ट्रेनों को चलाएगा। जिसमें 36 स्पेशल ट्रेनें बरेली जंक्शन से होकर गुजरेंगी। 42 ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या भी बढ़ाई गई है। जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। यात्री सुरक्षित सफर करके घरोंकोपहुंचसकें।
यह हैं, स्पेशल गाड़ियां
- (04526-04525) सरहिंद-सहरसा-अंबाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल
- (05060-05059) लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं विशेष
- (04646-04645) जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल
- (04682-04681) जम्मूतवी- कोलकत्ता स्पेशल
- (04624-04623) श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस
- (04530-04529) भटिंडा-वाराणसी स्पेशल
- (04096-04695) आनंदविहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट
- (04017-04018) चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस
- (04060-04059) आनंदविहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल
- (04068-04067) दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस
- (04044-04043) आनंदविहार टर्मिनलन-गोरखपुर एक्सप्रेस
- (04010-04009) आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी एक्सप्रेस
- (04678-04677) फिरोजपुर कैंट-पटना एक्सप्रेस
- (04211-04212) वाराणसी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
स्पेशल ट्रेनें, अतिरिक्त कोच की सुविधा
बरेली, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे भी त्यौहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा देगा। अक्टूबर से नवंबर से 36 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो बरेली होकर गुजरेंगी। बरेली और शाहजहांपुर में भी ठहराव होगा। नियमित ट्रेनों का बहुत ही बुरा हाल है। दशहरा की छुट्टी में ही नो रूम पहुंच गई हैं। 100 से ऊपर वेटिंग है। भीड़ को नियंत्रित करने को ही स्पेशल ट्रेनों और अतिरिक्त की सुविधा दी जाएगी।
शत प्रतिशत बसें उतारी जाएंगी सड़कों पर
परिवहन निगम बरेली रीजन के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो में 626 बसों का संचालन करता है। चारों डिपो की बात करें तो लगभग 125 से 130 बसें वर्कशाप में मेंटेनेंस के नाम पर खड़ी रहती हैं। दिवाली-भैया दूज का पर्व है। 29 अक्टूबर को धनतेरस है। इसलिए 25 अक्टूबर से ही शत प्रतिशत बसों को ऑनरोड किया जाएगा। जो बसें मेंटेनेंस को आएंगी, उनको 24 अक्टूबर की रात 12 बजे तक ऑनरोड कर दिया जाएगा। पांच नवंबर तक सभी बसें ऑनरोड रहेंगी। सबसे अधिक सवारियां दिल्ली रूट की होती हैं। 100 बसें बरेली से दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद, फरीदाबाबाद आदि जगह जाती हैं। इन बसों के फेरे बढ़ जाएंगे। जो बस दो बार चक्कर लगाती थी, त्यौहार के चलते तीन चक्कर लगाएगी।