Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Cyber Thug Digitally Arrested Girl Asked her to take loan transferred Money

कर्जा दिलवाकर ठगी! डिजिटल अरेस्ट कर करवाया लोन, अपराधियों ने अपने खाते में ट्रांसफर करवाई रकम

कूरियर में ड्रग्स बताकर साइबर ठगों ने पूछताछ के नाम पर बरेली की युवती को डिजिटल अरेस्ट कर लोन कराकर दस लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रामपुर बाग की आयुषी जायसवाल नोएडा में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 19 Oct 2024 12:04 PM
share Share

कूरियर में ड्रग्स बताकर साइबर ठगों ने पूछताछ के नाम पर बरेली की युवती को डिजिटल अरेस्ट कर लोन कराकर दस लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रामपुर बाग की आयुषी जायसवाल नोएडा में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। आयुषी ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 13 अक्तूबर को फेडेक्स कोरियर के नाम से एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और बताया कि उनका कोरियर मुंबई से ईरान जा रहा है। उस कोरियर में पासपोर्ट और ड्रग्स बताकर आरोपी ने पूछताछ के लिए कॉल साइबर क्राइम मुंबई में ट्रांसफर करने की बात कही। इसके बाद उनकी कॉल स्काइप पर ट्रांसफर कर दी गई।

मुंबई के खाते में ट्रांसफर हुई रकम आयुषी ने पुलिस को बताया कि कॉल ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें एक लिंक पर क्लिक करने को कहा। उन्होंने उस पर क्लिक किया और आरोपी के बताने के मुताबिक आगे बढ़ती गईं। कुछ ही देर में उनके खाते से दस लाख रुपये लोन स्वीकृत होकर रकम केनरा बैंक मुंबई के खाते में ट्रांसफर हो गई। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाने में शिकायत की। साइबर थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि छह लाख रुपये होल्ड कर दी गई है। बाकी के लिए प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें:दिवाली पर आफत! यूपी से पंजाब रूट की कई ट्रेन कैंसिल, कई के बदले रूट,देखें लिस्ट

ऐसे करें बचाव और कार्रवाई
- किसी भी अनजान को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें
- फोन कॉल पर अनजान व्यक्ति पर बिल्कुल भरोसा न करें
- डिजिटल अरेस्ट का भारत में कोई प्रावधान नहीं है
- साइबर अपराध पर अपने नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं
- 24 घंटे में शिकायत दर्ज कराने पर रकम वापस मिलने की संभावना अधिक रहती है
- अवसाद में टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 पर कॉल करें
- धोखाधड़ी वाले कॉल के लिए चक्षु पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर उस नंबर को रिपोर्ट करें
- चोरी या खोए हुए मोबाइल को भी चक्षु पोर्टल पर शिकायत कर ब्लॉक करा सकते हैं
- रामपुर बाग की युवती नोएडा में है कार्यरत
- साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यहां करें शिकायत
हेल्पलाइन 1930 पर कॉल या cybercrime.gov.in पर बताएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें