मौसी की शादी में गई 8 साल की मासूम से रेप; नहीं मिली मदद, बैंड-बाजे की आवाज में दब गई चींख
बरेली के बिशारतगंज में मां के साथ मौसी की शादी में ननिहाल आई आठ साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची को फोटो दिखाकर आरोपी की पहचान की कोशिस की जा रही है।

बरेली के बिशारतगंज में मां के साथ मौसी की शादी में ननिहाल आई आठ साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। बदायूं में थाना बिनावर क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्षीय बच्ची माता-पिता के साथ विशारतगंज के एक गांव स्थित ननिहाल में आयी थी। गुरुवार को बच्ची की मौसी की शादी थी। बारात आने के बाद सभी लोग व्यस्त हो गए और रात करीब पौने 12 बजे बच्ची एक स्टॉल पर जाकर चाऊमीन मांगने लगी। इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और मिठाई दिलाने के बहाने पंडाल के पीछे ले गया और रेप किया।
बच्ची ने शोर मचाया लेकिन बैंड-बाजे की आवाज में उसकी चीख दब गई। बच्ची को छोड़ आरोपी फरार हो गया तो वह लहूलुहान अवस्था में पंडाल में वापस पहुंची। उसकी हालत देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ आंवला नितिन कुमार के साथ ही तीन थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। बच्ची को सीएचसी से बरेली रेफर कर दिया गया। आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बदायूं की रेप पीड़ित बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इसके लिए बारात में शामिल पुरुषों की सूची तैयार करके बच्ची को उनके फोटो दिखाए जा रहे हैं। बच्ची ने बताया कि आरोपी ने गमछा डाला हुआ था।
फोटो दिखा आरोपी की हो रही पहचान
थाना बिनावर क्षेत्र के रेप पीड़ित बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इसके लिए बारात में शामिल पुरुषों की सूची तैयार करके बच्ची को उनके फोटो दिखाए जा रहे हैं। बच्ची ने बताया कि आरोपी ने गमछा डाला हुआ था। उसकी पहचान के लिए पुलिस ने वीडियोग्राफर की मदद लेनी चाही लेकिन पता चला कि शादी में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं हो रही थी। इस पर पुलिस ने बारात में शामिल पुरुषों की सूची तैयार कराई है। साथ ही जिन लोगों ने मोबाइल से शादी से फोटो खींचे, उनसे भी डाटा लिया गया और सभी के फोटो दिखाकर आरोपी की पहचान कराई जा रही है। साथ ही पुलिस उन लोगों की जानकारी भी जुटा रही है, जो शादी में आए थे लेकिन बीच में ही गायब हो गए।
दहशत में बच्ची, चल रहा है उपचार
रेप के चलते बच्ची की हालत बिगड़ गई है और वह दहशत में है। बच्ची बार-बार डर जा रही है। पुलिस ने उससे घटना की जानकारी तो ले ली है लेकिन उपचार के लिए बच्ची को अभी अस्पताल में ही रखा गया है।
सांसद ने ली घटना की जानकारी
बच्ची से रेप की सूचना पर आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य उसकी ननिहाल पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्होंने पुलिस से जल्द खुलासा करने को कहा है। इस दौरान उनके साथ शिव कुमार मौर्य, पीयूष वर्मा, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि बच्ची अपनी ननिहाल में शादी में आई थी, वहीं पर किसी व्यक्ति ने उससे रेप किया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बच्ची को बारात के फोटो दिखाकर आरोपी की पहचान कराई जा रही है