Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Banda Road Accident two trucks collided due to fog two people Burnt alive including driver

बांदा में भीषण सड़क हादसा! कोहरे में आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, ड्राइवर समेत दो जिंदा जले

  • बांदा में भीषण सड़क हादसे की जानकारी है। घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस हादसे में दो के जिंदा जलने की बात कही जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर आग पर काबू पाया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बांदाSun, 19 Jan 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on

बांदा में घने कोहरे में दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत काफी तेज होने से दोनों में आग लग गई। आग का गोला बने दोनों में फंसे ड्राइवर जिंदा जल गए। गिट्टी लोड ट्रक का खलासी कूदकर भागने में कामयाब रहा, जिससे उसकी जान बच गई। घटना से बांदा-फतेहपुर मार्ग पर करीब साढ़े चार घंटा भीषण जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग को काबू किया। ट्रक हटाए जाने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ट्रैफिक सामान्य हो पाया।

जनपद रायबरेली के महाराजगंज के पहाड़पुर का 30 वर्षीय नीरज यादव पुत्र शिवबहादुर ट्रक में गिट्टी लोकर बांदा से फतेहपुर की ओर जा रहा था। वहीं, जनपद अमेठी के थानाक्षेत्र मुंशीगंज के जद्दपुर निवासी 21 वर्षीय सुनील यादव पुत्र गंगाराम यादव खाली ट्रक लेकर फतेहपुर से बांदा की ओर आ रहा था। घना कोहरा होने की वजह से तिंदवारी थानाक्षेत्र में जसईपुर गांव के पास बांदा-फतेहपुर हाइवे पर दोनों ट्रक भिड़ गए। ट्रकों के भिड़ते ही तेज धमाका हुआ। इससे हाइवे पर रहे वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए। कोहरा होने से कोई समझ पाता, तभी दोनों ट्रकों में आग लग गई।

ये भी पढ़ें:अप्राकृतिक दुष्कर्म दोषी को 7 साल की कैद की सजा, 13 साल पहले हुई थी वारदात

दोनों ट्रक के ड्राइवर अपने-अपने ट्रक की स्टेयरिंग में फंसे थे। इससे बाहर नहीं निकल पाए और विकराल आग में दोनों जिंदा जल गए। तिंदवारी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उस वक्त काफी कोहरा था। दृश्यता काफी कम होने से दोनों ट्रक भिड़ गए। ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसे होने और ट्रकों में आग लगने से जिंदा जलने से मौत हो गई।

दोनों के शवों की शिनाख्त हो गई। घरवालों को सूचना देने के साथ ही शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाए गए हैं। हादसे की वजह से हाइवे पर जाम लग गया था। दमकल के पहुंचने पर आग काबू कर ट्रक हटवाए गए। दोपहर साढ़े 12 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह सामान्य कर दिया गया। जिस ट्रक में गिट्टी लोड थी। उसका खलासी हादसे के वक्त कूद गया था। इससे वह बाल-बाल बच गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें