Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bahraich Road Accident Uncontrolled bike collides with tree three killed one Seriously injured

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, तीन की मौत

बहराइच के विशेश्वरगंज में इकौना मार्ग से मानगढ़ जाने वाले लिंक मार्ग पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार बाइक पर सागौन के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण रही कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, विशेश्वरगंजSat, 21 Dec 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच के विशेश्वरगंज में इकौना मार्ग से मानगढ़ जाने वाले लिंक मार्ग पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार बाइक पर सागौन के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण रही कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को श्रावस्ती जिले की इकौना सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीन घायलों की रास्ते में ही मौत हो गई। चौथे घायल को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

विशेश्वरगंज थाने के विशेश्वरगंज इकौना मार्ग पर धनुही से मानगढ़ लिंक मार्ग पर शुक्रवार रात लगभग दस बजे तेज रफ्तार बाइक भवानीपुर बनकट के मजरे मानगढ़ गांव के पास तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय अनियंत्रित होकर सागौन के पेड़ में जा टकराई। जिससे बाइक सवार चार युवकों बुढ़नी भलुइया निवासी सरोज यादव पुत्र सहबू यादव, दीपक यादव पुत्र इंद्रजीत यादव, अमकोलवा निवासी 20 वर्षीय वैदिक कुमार उर्फ बंटी चौहान पुत्र गुरदास चौहान, जोकहा के चुम्मनदास कुट्टी निवासी 22 वर्षीय महेश चौहान पुत्र मतऊ चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह चारों मानगढ़ गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। हादसे की जानकारी पर ग्रामीण दौड़े।

ये भी पढ़ें:KGMU स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने मेधावियों को किया सम्मानित,कहा- अच्छा काम करें

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को इकौना सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।रास्ते में ही सरोज, दीपक व वैदिक की मौत हो गई। जबकि महेश चौहान को चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें