Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bahraich Leopard Attack Killed 8 year old Girl Dragged her to Jungle From fields

बहराइच में खेतों में घुसे तेंदुए ने 8 साल की बच्ची को बनाया निवाला, खींचकर ले गया जंगल, मौत

  • बहराइच में तेंदुए के हमले से रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई है। जंगल से बाहर आकर तेंदुए ने खेतों में घुसकर हमला किया। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई। ककरहा रेंज से लगे तमोलियन पुरवा गांव में परिजनों संग खेत गई बालिका को घात लगाए तेंदुआ गन्ने के खेत में खींच ले गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, बहराइचThu, 16 Jan 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on

बहराइच में तेंदुए के हमले से रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई है। जंगल से बाहर आकर तेंदुए ने खेतों में घुसकर हमला किया। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई। ककरहा रेंज से लगे तमोलियन पुरवा गांव में परिजनों संग खेत गई बालिका को घात लगाए तेंदुआ गन्ने के खेत में खींच ले गया। खेत में मौजूद ग्रामीण तेंदुए के पीछे हांका लगाते हुए दौड़े तो बालिका को छोड़कर भाग गया। सीएचसी ले जाते समय बालिका की रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे।

कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र के ककरहा रेंज से उर्रा गांव का तमोलियनपुरवा लगा हुआ है। बुधवार की दोपहर करीब चार बजे गांव निवासी बैजनाथ अपनी आठ वर्षीय बेटी शालिनी को लेकरखेत गए हुए थे। परिजन भी खेत में सब्जी की निराई कर रहे थे। तभी कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने शालिनी पर हमला कर दिया। जबड़े में गर्दन फंसाकर उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया। शोर सुनकर परिजनों की नजर तेंदुए पर पड़ी तो सभी डंडा लेकर बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। खून से लथपथ शालिनी को लेकर सीएचसी की ओर निकले तो कुछ ही दूरी पर उसकी सांस टूट गई।

ये भी पढ़ें:संभल में ऐक्शन, सांसद, 16 मस्जिदें और 2 मदरसे बिजली चोरी में नामजद, 1400 FIR

खबर मिलते ही रेंजर भी वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। निगरानी के लिए कैमरा व पिंजरा भी लगाया गया है। वनकर्मियों की टीम को कांबिंग के लिया गया है। 10 हजार रुपये की त्वरित सहायता राशि भी पीड़ित परिवार को दी गई है। कतर्नियाघाट के डीएफओ, बी शिवशंकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमले में बालिका की मौत पर तत्काल टीम मौके पर भेजी गई है। ट्रैप कैमरा व पिंजरा लगाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें