Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Baghpat Monkeys Attacked Policeman Wife fell from terrace died during treatment

आपस में लड़ते हुए बंदरों ने दरोगा की पत्नी पर बोला हमला, छत से गिरी, मौत

  • यूपी के बागपत कोतवाली क्षेत्र के फैजपुर निनाना गांव में छत पर काम कर रही बीएसएफ के एएसआई की पत्नी पर बंदरों ने हमला कर दिया। वह बंदरों से बचकर भागने लगी, तो उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, बागपतSat, 22 Feb 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
आपस में लड़ते हुए बंदरों ने दरोगा की पत्नी पर बोला हमला, छत से गिरी, मौत

यूपी के बागपत कोतवाली क्षेत्र के फैजपुर निनाना गांव में छत पर काम कर रही बीएसएफ के एएसआई की पत्नी पर बंदरों ने हमला कर दिया। वह बंदरों से बचकर भागने लगी, तो उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गई। घायल अवस्था में महिला को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फैजपुर निनाना गांव का रहने वाला राहुल बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात है। फिलहाल उसकी तैनाती दिल्ली में चल रही है। गुरुवार की रात करीब आठ बजे एएसआई राहुल की पत्नी शिवानी मकान की छत पर बर्तनों की धुलाई कर रही थी।

तभी बंदरों का झुंड़ वहां पहुंच गया। इसके बाद बंदर आपस में लड़ने लगे। शिवानी वहां से बचकर नीचे जाने लगी, तो कुछ बंदरों ने शिवानी पर भी हमला बोल दिया। इसी बीच शिवानी का पैर फिसल गया। वह छत से नीचे गिर गई और गंभीर रूप में घायल हो गई। तभी मकान में नीचे के कमरे में बैठे एएसआई राहुल की नजर शिवानी पड़ी, तो वह दौड़कर वहां जाने लगा। इसी बीच उसका भी पैर फिसल गया और वह भी घायल हो गया।

ये भी पढ़ें:चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पर मधुमक्खियों का हमला बोला, बुजुर्ग की मौत

पता चलने पर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और घायल शिवानी और राहुल को उपचार के लिए बड़ौत के एक अस्पताल में ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद शिवानी को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन तभी शिवानी को उपचार के लिए मेरठ ले गए, लेकिन वहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवानी की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार को गमगीन माहौल में मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

बेटी को पढ़ा रहा थे एएसआई

परिजनों ने बताया कि एएसआई राहुल कई दिन पहले छुट्टी लेकर आए थे, जो गुरुवार की रात वह अपनी बेटी को पढ़ा रहे थे। पत्नी शिवानी की आवाज सुनकर बचाने के लिए दौड़े, तो वह भी गिरकर घायल हो गए। घायल का बड़ौत के अस्पताल में उपचार कराया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें