Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Badaun Power House Security Guard dies Hanging in workplace after one month of marriage family claims murder

शादी के एक महीने बाद पावर हाउस में गार्ड ने फंदे पर लटक कर दी जान, परिवार ने लगाए हत्या के आरोप

बदायूं के पावर हाउस में गार्ड ने फंदे पर लटककर जान दे दी। गार्ड की एक महीने पहले जुलाई में ही शादी हुई थी। शादी के एक महीने बाद गाेर्ड की मौत को परिवार ने हत्या बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 11 Aug 2024 11:47 AM
share Share
Follow Us on

बदायूं पावर हाउस में एक कर्मी ने जान दे दी। पावर हाउस का सुरक्षा गार्ड फंदे से लटका मिला। गार्ड के परिवार ने इसे हत्या बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह को पावर हाउस में ही गार्ड का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार के अलावा पावर हाउस के अन्य कर्मियों से पूछताछ जारी है।

मामला बिनावर थाना क्षेत्र के पूठी सराय पावर हाउस का है। विद्युत पावर हाउस में सुरक्षा गार्ड ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। कर्मी का शव पॉवर हाउस में ही फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान पावर हाउस के गार्ड प्रमोद के रूप में हुई। प्रमोद शाहजहांपुर जनपद के गांव समधाना का निवासी है और एक महीने पहले 7 जुलाई को ही उसकी शादी हुई थी। गार्ड का शव पावर हाउस में एक उपकरण से लटका देखा तो पावर हाउस के कर्मियों ने अधिकारियों और पुलिस को इसकी जनकारी दी।

ये भी पढ़ें:श्मशान घाट में पूर्व BDC ने चिता से चोरी की अस्थियां, बताया- भैंस के लिए ले गया

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने मामले में प्रमोद की हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं। हालांकि परिवार की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिवार को सौंप देगी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस पावर हाउस में सीसीटीवी कैमरे कोखंगालनेमेंलगी है। साथ ही परिवार के बयान दर्ज किए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि पावर हाउस के कर्मियों और अन्य गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। काम पर या घर में किसी विवाद की जानकारी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल से जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें