Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Badaun Drunk man Abused Woman and Beaten Dog threw on the road

युवक ने महिला से की गालीगलौज, गुस्सा निकालने को कुत्ते को उठाकर पटका

बदायूं में एक युवक ने शराब के नशे में पहले महिला से गालीगलौज की फिर पास बैठे पालतू कुत्ते को भी उठाकर पटक दिया। लोगों का कहना है कि शराब के नशे में युवक ने ये हरकत की और मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 30 Oct 2024 01:47 PM
share Share

बदायूं में एक युवक ने महिलाओं से बदतमीजी की और गली में बैठे कुत्ते को उठाकर पटक दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। जिस परिवार के साथ युवक गालीगलौज कर रहा था उसी परिवार के सदस्यों ने वीडियो बनाया और पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार ने शिकायत एक नामजद के खिलाफ दी है और कहा जा रहा है कि वीडियो भी पुलिस को दिया। साथ ही घायल कुत्ते का इलाज किया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल हुए वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के अनुसार शराबी युवक ने महिला को गालियां दीं, सामने बैठे पालतू कुत्ते को उठाकर पटक दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। मामला थाना फैजगंज बेहटा के गांव भवानीपुर का है। गांव निवासी मोहर सिंह की पत्नी विनीता की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि गांव का ही मुनेश शराब के नशे में धुत होकर वहां आ धमका। गालीगलौज कर रहा था। विनीता ने इसका विरोध किया तो मुनेश उससे झगड़े पर आमादा हो गया।

ये भी पढ़ें:16 गांवों की 80 महिलाओं को धोखा दे हुआ एजेंट फरार, सब हैरान; तलाश तेज

इसी बीच कहासुनी के चलते आरोपी ने अचानक पास सड़क पर ही बैठे उनके पालतू कुत्ते को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद कुत्ता बेहोश हो गया। वहीं आसपास इलाके के लोग भी एकत्र हो गए। इस पर युवक वहां से बाइक से भाग निकला। लोगों ने उसकी बदतमीजी शुरू होते ही वीडियो बना लिया था। परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसके कुत्ते के साथ हाथापाई करने पर सभी डरकर पीछे हट गए।

कुत्ते का करा रहे इलाज
घायल कुत्ते का परिजन घर पर ही इलाज करा रहे हैं। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में फिलहाल कार्रवाई नहीं की है। पुलिस को मामले में तहरीर मिल गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें