16 गांवों की 80 महिलाओं को धोखा दे फरार हुआ एजेंट, सब हैरान; तलाश में जुटी पुलिस
- यह घटना महाराजगंज के निचलौल क्षेत्र में हुई है। पुलिस को दी गई तहरीर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सुबोधकांत ने बताया कि गायब हुआ कन्हैया लाल उनकी शाखा में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था। वह रोज क्षेत्र में मीटिंग के सिलसिले में जाता रहता था।
यूपी के महाराजगंज में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट 16 गांवों की 80 महिलाओं को धोखा दे उनकी बचत की रकम लेकर फरार हो गया है। इस घटना से न सिर्फ महिलाएं और उनके परिवार बल्कि सब हैरान हैं। किसी आकस्मिक आवश्यकता या फिर भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए पाई-पाई जोड़कर कुछ रकम जुटाने की उनकी कोशिशों पर पानी फिर गया है। महिलाएं और उनके परिवारीजन परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से एजेंट को ढूंढकर उनकी रकम वापस दिलाने और धोखाधड़ी पर ऐक्शन लेने की मांग की है। पुलिस ने कंपनी के शाखा प्रबंधक की तहरीर पर कलेक्शन एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही एजेंट का सुराग लगाकर उसे तलाशने और पकड़ने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।
यह घटना महाराजगंज के निचलौल क्षेत्र में हुई है। पुलिस को दी गई तहरीर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सुबोधकांत ने बताया कि गायब हुआ कन्हैया लाल उनकी शाखा में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता था। वह रोज क्षेत्र में मीटिंग के सिलसिले में जाता रहता था। बीते पांच सितम्बर की सुबह आठ बजे के करीब भी वह क्षेत्र में मीटिंग के सिलसिले में निकला लेकिन कुछ देर बाद जब मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो तो उसका मोबाइल बंद मिला। जब इस बारे में जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि वह निचलौल क्षेत्र के जहदा, सेमरहना, गौरा निपनिया, बीसोखोर समेत दो दर्जन गांवों की तकरीबन 80 महिलाओं का तीन लाख 51 हजार 948 रुपये लेकर फरार है। इस मामले में पुलिस ने कलेक्शन एजेंट कन्हैया लाल निवासी ग्राम तेजपुर सुल्तानपुर रंगाडीह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
क्या बोली पुलिस
थानेदार गौरव राव कन्नौजिया ने बताया कि कलेक्शन एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।