घाघरा का जलस्तर बढ़ा, यूपी के इस शहर में स्कूल बंद, टीचरों की ड्यूटी- बाढ़ की स्थिति पर रखें नजर
यूपी में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में आजमगढ़ के कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं। स्कूल के टीचरों की ड्यूटी बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने और लोगों को संक्रमण रोगों के प्रति जागरुक करने में लगाई गई है।
आजमगढ़ में सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर चौबीस घंटे से स्थिर हो गया है। सोमवार की तरह से नदी खतरा बिंदु से 70 सेमी ऊपर बह रही है। एक दर्जन से अधिक गांव के रास्ते पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। संपर्क मार्ग डूबने से बगहवा, चक्की हाजीपुर समेत 20 परिषदीय स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गयी है। वहीं छत्तीसवें दिन भी तीन बैराजों से 3,02,773 क्यूसेक पानी घाघरा में छोड़ा गया है।
सगड़ी तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाली घाघरा नदी का जल स्तर पिछले चौबीस घंटा से स्थिर बना हुआ है। सोमवार की तरह मंगलवार को भी खतरा निशान 71.68 मीटर से 70 सेमी ऊपर नदी बह रही थी। मंगलवार को जलस्तर 72.38 मीटर रिकार्ड किया गया। हालात को देखते हुए बगहवा के बाद चक्की हाजीपुर, शाहडीह, भदौरा मकरंद समेत 20 परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
संबंधित स्कूलों में तैनात शिक्षकों को आसपास के स्कूलों में हाजिरी लगाने के साथ बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने और ग्रामीणों को संक्रमण रोगों के नियंत्रण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। हरैया ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी अशोक राय ने बताया कि स्थिति को देखते हुए अगला आदेश जारी किया जाएगा।
इस बीच छत्तीसवें दिन भी तीन बैराजों से 3,02,773 क्यूसेक पानी घाघरा में छोड़ जाने के कारण बाढ़ का संकट बरकरार है। वही देवारा खास राजा, शाहडीह, बूढ़नपट्टी, भदौरा, मानिकपुर, अभ्भनपट्टी, अजगरा मगरबी आदि दर्जन भर गांवों के रास्ते पानी में डूब गए हैं। जिससे ग्रामीणों के आवागमन के लिए 12 नाव लगा दी गई है। सभी नावों पर नाविक के साथ होमगार्ड के दो-दो जवान लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।