UP Ayodhya Route Diversion Traffic Blocked for Ram navami Celeration Check Details राम नवमी के लिए अयोध्या में भारी वाहनों की इंट्री बंद, इन रास्तों पर रूट डायवर्जन, देखें डिटेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Ayodhya Route Diversion Traffic Blocked for Ram navami Celeration Check Details

राम नवमी के लिए अयोध्या में भारी वाहनों की इंट्री बंद, इन रास्तों पर रूट डायवर्जन, देखें डिटेल

  • प्रान्तीयकृत चैत्र रामनवमी मेला के मद्देनजर वाहनों के आवागमन के लिए अयोध्या की सीमा से रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब सोमवार रात्रि 12 बजे तक मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर को अयोध्या की ओर प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।

Srishti Kunj संवाददाता, अयोध्याSun, 6 April 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
राम नवमी के लिए अयोध्या में भारी वाहनों की इंट्री बंद, इन रास्तों पर रूट डायवर्जन, देखें डिटेल

प्रान्तीयकृत चैत्र रामनवमी मेला के मद्देनजर वाहनों के आवागमन के लिए अयोध्या की सीमा से रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब सोमवार रात्रि 12 बजे तक मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर को अयोध्या की ओर प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। हालांकि आवश्यक सेवाओं पर रूट डायवर्जन लागू नहीं होगा। यातायात पुलिस के मुताविक गोरखपुर की ओर से आने वाले वाहन गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जा रहा है।

गोरखपुर, सन्तकबीरनगर से आने वाले वाहनों को बस्ती से कलवारी, टाण्डा, अकबरपुर से दोस्तपुर (सुल्तानुपर) से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्ट किया गया है। कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर, लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहाँपुर, से आने वाले वाहनों को आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें:राम नवमी पर अयोध्या में आज रामलला का सूर्य तिलक, श्रद्धालुओं पर बरसेगा सरयू जल

सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूड़ेभार (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए डायवर्जन, रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए, लखनऊ-बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नलगंज होते हुए गन्तव्य के लिए, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए, बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया (रामसनेही घाट) से हैदरगढ़ से पूर्वाचंल एकप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जा रहा है।