राम मंदिर परकोटे में बन रहे दुर्गा मंदिर का शिखर निर्माण शुरू, अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी जारी
अयोध्या राम मंदिर में निर्माण कार्य रात-दिन चल रहा है। इसके साथ हर सप्ताह आनलाइन प्रगति की समीक्षा भी हो रही है जबकि पाक्षिक समीक्षा भौतिक सत्यापन के साथ होती है। साथ ही दीपोत्सव की तैयारी जारी है।
अयोध्या राम मंदिर में निर्माण कार्य रात-दिन चल रहा है। इसके साथ हर सप्ताह आनलाइन प्रगति की समीक्षा भी हो रही है जबकि पाक्षिक समीक्षा भौतिक सत्यापन के साथ होती है। बीते 5-6 अक्तूबर को हुई भवन निर्माण समिति की बैठक के बाद दूसरे पखवाड़े में दीपोत्सव व दीपावली को देखते हुए भौतिक सत्यापन के साथ समीक्षा संभव नहीं है। इसके कारण यह बैठक नवम्बर में होगी। फिलहाल साप्ताहिक वर्चुअल समीक्षा बैठक के लिए शुक्रवार को तीर्थ क्षेत्र की ओर से तस्वीरें जारी की गयी है।
इन तस्वीरों को लेकर तीर्थ क्षेत्र के सूत्रों ने जानकारी दी कि परकोटे के अन्तर्गत निर्माणाधीन छह मंदिरों में से मां दुर्गा मंदिर के शिखर का निर्माण शुरू हो गया है। इस निर्माण से पहले शुक्रवार को प्रथम शिला का उसी प्रकार से पूजन किया गया जिस प्रकार राम मंदिर के शिखर निर्माण से पहले शिला पूजन हुआ था। बताया गया कि इस पूजन में राम मंदिर के निर्माण प्रभारी गोपाल राव व न्यासी डा अनिल मिश्र के अतिरिक्त निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। बताया गया कि शेष पांच मंदिरों का भी निर्माण द्रुतगति से हो रहा है जबकि तीन मंदिरों के छत का निर्माण भी हो रहा है।
दीपोत्सव के लिए कल से घाटों पर दीप बिछाने का कार्य शुरू करेंगे
अवध विवि की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव- 2024 की सफलता के लिए राम की पैड़ी के घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाटों पर पहुंचे दीपों की खेप का जायजा लिया और समन्वयककों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। शक्रवार को राम की पैड़ी व अन्य घाटों पर निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. गोयल ने स्टोर प्रभारी प्रो. सिद्वार्थ शुक्ल से तैयारी पर चर्चा की। महाविद्यालय के लगभग 10 हजार वालेंटियर दीप बिछाने का काम शुरू करेंगे। जबकि रविववार से अन्य सभी वालेंटियर की दीप बिछाने के लिए घाटों पर तैनाती कर दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल, डॉ. त्रिलोकी यादव व अन्य मौजूद रहे।