Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya Ram Leela Mata Sita Character to be played by Former Miss Universe India Rhea Singha

अयोध्या पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा, निभाएंगी देवी सीता का किरदार

अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला के तीसरे दिन भगवान राम के वन गमन का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारम्भ गणेश वंदना से हुआ। इसके पहले देवी सीता की भूमिका का निर्वाह करने के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा शनिवार को अयोध्या पहुंची।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 6 Oct 2024 07:50 AM
share Share

अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला के तीसरे दिन भगवान राम के वन गमन का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारम्भ गणेश वंदना से हुआ। इसके पहले देवी सीता की भूमिका का निर्वाह करने के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा शनिवार को अयोध्या पहुंची। उन्होंने सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि में जाकर रामलला के चरणों में माथा टेका और अभिनय की दुनिया में अपने कैरियर को ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद के लिए प्रार्थना की।

हाईवे पर अवध बस स्टैंड के सामने स्थित श्रीराम आडीटोरियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मैं जैसे ही अयोध्या आई, मुझे सकारात्मक ऊर्जा महसूस होने लगी। मैं बचपन से ही अयोध्या के बारे में सुनती थी। सीता का रोल निभाना बहुत चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए बहुत ही शांति, समर्पण और जानकारी चाहिए। मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे यह रोल करने का अवसर मिलने जा रहा है। इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।

ये भी पढ़ें:बच्‍ची से रेप के बाद दुष्‍कर्मी ने दी धमकी-किसी को बताया तो किडनी निकाल लूंगा

इस बार निभा रहे हैं भगवान राम का किरदार अभिनेता वेद सागर
फिल्मी सितारों की रामलीला के पांच संस्करणों में अभिनेता राहुल बूचर भगवान राम का किरदार निभा रहे थे लेकिन इस बार वह नहीं आए। इसके कारण भगवान राम की भूमिका की जिम्मेदारी अभिनेता वेद सागर को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक वह इसी रामलीला में एक बार भ्राता भरत की भूमिका निभाई और फिर लक्ष्मण जी की भूमिका करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभिनय की शुरुआत इसी रामलीला से ही की थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनाई गई टेली फिल्म में भी उन्होंने गेस्ट कलाकार की भूमिका अदा की है।

भगवान राम का किरदार निभाना बहुत चुनौतीपूर्ण है क्योंकि लक्ष्मण जी के किरदार में अग्रेसिव भूमिका है जबकि रामजी का स्वभाव बहुत शांत एवं विनम्रता पूर्ण है। उधर रामलीला के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मालिक और महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि शनिवार की रामलीला का श्रीगणेश शिव पार्वती संवाद होगा। उन्होंने बताया कि इस बार 50 करोड़ से ज्यादा राम भक्त दुनिया के कोने कोने में देख रहे हैं। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बन गयी है। इसको डीडी भारती व यूट्यूब के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म परदेखाजारहाहै।

अगला लेखऐप पर पढ़ें