Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya Milkipur By election CM Yogi Adityanath Rally on 24 January Preparations underway

उपचुनाव के लिए सीएम योगी 24 को मिल्कीपुर में करेंगे जनसभा, गोरखनाथ बाबा बनाए संयोजक

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को मिल्कीपुर विधान सभा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगें। हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर प्रातः दस बजे से जनसभा का आयोजन किया गया है। जनसभा के संयोजक पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा को बनाया गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 22 Jan 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
उपचुनाव के लिए सीएम योगी 24 को मिल्कीपुर में करेंगे जनसभा, गोरखनाथ बाबा बनाए संयोजक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को मिल्कीपुर विधान सभा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगें। हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर प्रातः दस बजे से जनसभा का आयोजन किया गया है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व प्रधान अभिषेक सिंह ने जनसभा स्थल का मंगलवार को निरीक्षण किया। जनसभा के संयोजक पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा को बनाया गया है। स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि सीएम की जनसभा के मंडल अध्यक्ष, प्रवासी तथा प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है।

जनसभा में हर बूथ की सहभागिता होगी। जिसके लिए जिले के पदाधिकारी लगातार बूथ के कार्यकताओं से सम्पर्क कर रहें है। अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां सौप दी गई है।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में योगी कैबिनेट बैठक आज,इन प्रोजेक्ट पर लगेगी मुहर

जनसभा संयोजक गोरखनाथ बाबा ने बताया कि जनसभा में सहभागिता के लिए बूथ तथा शक्ति केन्द्रों पर बैठकें की जा रही है। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि सभा स्थल पर टेंट, पेयजल की व्यवस्था, साज-सज्जा, साउंड सिस्टम, आवागमन के लिए सुलभ मार्ग, गाड़ियों की पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जनसभा, रैली में सुरक्षा के मानकों का पूरा ध्यान रखें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने कहा कि सभी प्रत्याशी इस बात का विशेष ध्यान रखें की उनके प्रतिनिधियों व एजेंट द्वारा एमसीसी का उल्लंघन ना किया जाए और यदि कहीं उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल सी-विजल, कंट्रोल रूम व पुलिस को दें। जनसभा, रैली आदि में सुरक्षा के मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। कोषाधिकारी ममता सिंह ने प्रत्याशियों व एजेंट को चुनाव के दौरान किये जाने वाले व्यय के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा प्रत्याशियों व एजेंट द्वारा पूछे गए अन्य सवालों का भी उत्तर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें