बारात में फायरिंग, खाना खा रहे किशोर की गोली लगने से मौके पर मौत, एक घायल
- यूपी में अयोध्या जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र में बारात में फायरिंग से एक ईंट भट्ठा मजदूर किशोर की मौत हो गई, जबकि भट्ठे पर ही काम करने वाला एक अधेड़ गोली लगने से घायल हो गया है। घायल अधेड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूपी में अयोध्या जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र में बारात में फायरिंग से एक ईंट भट्ठा मजदूर किशोर की मौत हो गई, जबकि भट्ठे पर ही काम करने वाला एक अधेड़ गोली लगने से घायल हो गया है। घायल अधेड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। फायरिंग का आरोपी शख्स फरार हो गया है। पुलिस उसकी दबिश की तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के बारुन बाजार स्थित बूढ़नपुर गांव में कुमारगंज थाना क्षेत्र के बावां गांव से बारात आई थी। द्वार पूजा के समय फायरिंग की जा रही थी इसी दौरान बंदूक से निकली एक गोली बारात में भोजन करने आए क्षेत्र के ही एक ईंट भट्ठा पर काम करने वाले किशोर के सिर में लगी और दूसरे मजदूर के कंधे को घायल करते हुए निकल गई। वारदात के बाद मौके पर हलचल मच गई तथा फायरिंग का आरोपी फरार हो गया।
दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने किशोर पुरुषोत्तम मांझी (13) पुत्र दासो मांझी निवासी महुवत थाना भरथरी जिला शेखावत, बिहार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल इसी गांव के श्री राम (40) पुत्र बाबूलाल को उपचार के लिए भर्ती किया है।
क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर श्री यश त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात और कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत बारात के दौरान गोली चलने की मिली है। इसमें एक की मौत हो गई और अन्य एक घायल हो गया है जिसका इलाज जारी है। वहीं, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।