Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Assembly Winter Session supplementary budget pass SP Protest House adjourned indefinitely without CM Yogi speaking

यूपी विधानसभा में सपा का हंगामा, सीएम योगी के बोले बिना अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित

यूपी विधान सभा के सत्र का आज चौथा दिन था। गुरुवार को सपा ने विधान सभा में भारी हंगामा किया। सत्र के दौरान शोर-शराबे के बीच महाकुंभ पर चर्चा भी हुई। सदन शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाया।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Dec 2024 12:42 PM
share Share
Follow Us on

यूपी विधान सभा के सत्र का आज चौथा दिन था। गुरुवार को सपा ने विधान सभा में भारी हंगामा किया। सत्र के दौरान शोर-शराबे के बीच महाकुंभ पर चर्चा भी हुई। सदन शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाया। सपा सदस्य वेल में आकर नारेबजी करने लगे। सपा ने हंगामे के बीच बाबा साहब का अपमान हम नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे के नारे लगाए। अध्यक्ष विधान सभा सतीश महाना ने बाबा साहब की बातों को याद दिलाते हुए निवेदन किया की सदन चलने दिया जाये लेकिन सपा विधायकों ने नहीं सुनी और हंगामा जारी रखा।

सपा विधायकों ने वेल में लगातार नारेबजी की। उन्होंने बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, बाबा तेरा मिशन अधूरा, अखिलेश यादव करेंगे पूरा और बाबा साहब अमर रहे जैसे नारे लगाए। सत्र से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों संग बैठाक की थी और उन्होंने पार्टी के सदस्यों को कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के अपमान के मुद्दे को विधानसभा में आक्रामकता के साथ उठाएं। इसी के बाद सपा सदस्य अम्बेडकर की फोटो लेकर सदन में पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत केस में जांच शुरू, डीसीपी सेंट्रल पुलिस बल संग पहुंची

हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधेयक भी पेश करते रहे और उसे ध्वनिमत से पारित करवाते रहे। वहीं, हंगामे के बीच विधानसभा में आज अनुपूरक बजट 2 मिनट में पास हो गया। साथ ही विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट भी पेश की गई। इसके बाद हंगामा जारी रहा। अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

बता दें कि विधानसभा का सत्र निर्धारित अवधि से 24 घंटे पहले ही स्थगित हो गया। सपा विधायकों के हंगामे के बीच अध्यक्ष बार-बार उन्हें समझाते रहे, लेकिन वे शांत नहीं हुए। यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर सीएम योगी के वक्तव्य के बिना ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं निष्कासित सांसद अतुल प्रधान धरने पर बैठ गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें