Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Assembly Winter Session SP Protest Before Vidhansabha Satra CM Yogi Adityanath Appeal for Smooth Operation

UP Vidhansabha: यूपी विधानसभा सत्र से पहले सपा का प्रदर्शन, सीएम योगी की अपील सुगमता से चले सदन

यूपी में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने जमकर प्रदर्शन किया। सरकार की नीतियों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक लामबंद हुए। उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार किसानों का हक मार रही है।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Dec 2024 11:47 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने जमकर प्रदर्शन किया। सरकार की नीतियों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक लामबंद हुए। उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार किसानों का हक मार रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का कार्यकाल पूरा है लेकिन किसानों की एमएसपी का वादा अधूरा है। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश दंगों से दहल गया है और भाजपा सरकार पूरी तरह फेल है। सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हाथों में तखती लेकर सरकार को घेरा।

यूपी विधानसभा सत्र से पहले मुख्य्मंत्री ने कहा कि सदन की कारवाई सुगमता से चले। वन ट्रीलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की मुहिम पर सब लोग सहयोग करे। विरोधी दल तैयारी के साथ आएं और इन मुद्दों पर चर्चा करें। उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा जितना बिजनेस होता है उतना ही सदन चलता है सदन में शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास किया जा रहा है लोकतंत्र में चर्चा परिचर्चा का स्थान है।

ये भी पढ़ें:UP Top News: सत्र की शुरुआत से पहले ही सपा का प्रदर्शन, राम मंदिर में नए पुजारी

मंत्री आशीष पटेल के सवाल पर समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने भी इस मामले में सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पल्लवी पटेल ने कहा कि 250 लेक्चरर्स को पदोन्नति देने के लिए प्रत्येक लेक्चरर से मुख्यमंत्री के नाम पर 25 लाख की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में भारी घोटाला हुआ है। इससे वंचित वर्ग अपेक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री को सदन में आकर जवाब देना चाहिए।

विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो प्रदर्शन कर रहा है उसे सदन में चर्चा करनी चाहिए। सदन की कार्यवाही की अवधि घटाने के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि जितना बिजनेस होगा उतना ही सदन चलेगा। संभल के मुद्दे पर केशव मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मुस्लिम तुष्टिकरण की ओर चल रही है। सरकार चर्चा को तैयार है।

उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आज सदन का पहला दिन है। शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है और सदन में हम चर्चा के लिए तैयार हैं। कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पास होने हैं अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। प्रदेश के विकास को गति देने और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह हमारी सरकार का प्राथमिक एजेंडा है। इसके अलावा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष रचनात्मक मुद्दों पर चर्चा नहीं करता है, वह हर बार हंगामा करता है और हंगामे पर विश्वास रखता है। एक्टर वरुण धवन के द्वारा गृहमंत्री अमित शाह को हनुमान बताए जाने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि वरुण धवन ने जो कुछ कहा वह बिल्कुल सही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें