Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 16 december top news vidhansabha winter session from today jaunpur atala masjid dispute

UP Top News Today: सीएम योगी ने संभल और बहराइच पर विपक्ष को दिखाया आईना

  • उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत से पहले ही सपा सदस्‍यों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम योगी ने संभल और बहराइच हिंसा पर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को आईना दिखाया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News 16 December 2024: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। संभल और बहराइच हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है। समाजवादी पार्टी के सदस्‍य इस पर चर्चा की मांग को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा किया। हंगामे और शोरशराबे बीच विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने कार्यवाही को 12:20 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया। सत्र दोबारा शुरू हुआ तो सीएम योगी ने संभल और बहराइच हिंसा पर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को आईना दिखाया।

उधर, राम मंदिर में नये पुजारियों की ड्यूटियां पौष कृष्ण प्रतिपदा तदनुसार सोमवार से शुरू हो गईं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से राम मंदिर के वरिष्ठ सहायक पुजारियों एवं नये पुजारियों की संयुक्त बैठक कर उन्हें ड्यूटियों के निर्धारित शेड्यूल की जानकारी दे दी गई है। यह भी बता दिया गया है कि ड्यूटियों में परिवर्तन हर माह के कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष से होगा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

संभल में सबूत के बाद गिरफ्तारी, एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा, विस में गरजे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में संभल और बहराइच को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने कहा कि संभल में कोई गिरफ्तारी बिना सबूत नहीं हुई है। यह भी कहा कि संभल का एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा।

पूरी खबर यहां पढ़े

प्रमोशनों को लेकर निशाने पर आए आशीष पटेल, पल्‍लवी विधानसभा में उठाएंगी मुद्दा

यूपी सरकार में मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी अध्‍यक्ष आशीष पटेल प्राविधिक शिक्षा में विभागाध्‍यक्ष के पदों पर हुए प्रमोशनों को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। अपना दल (कमेरावादी) की नेता सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने भी प्राविधिक शिक्षा विभाग में इन नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा सेवा नियमावली को दरकिनार कर पुरानी नियमावली के तहत भर्ती करते हुए यह घोटाला किया गया है।

PM मोदी आदेश करें, 1 सेकंड में इस्तीफा दे दूंगा; घूसखोरी के आरोप पर बोले आशीष

योगी आदित्‍यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी अध्‍यक्ष आशीष पटेल के रविवार रात फेसबुक पर किए एक पोस्‍ट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। प्राविधिक शिक्षा में विभागाध्‍यक्ष के पदों पर सीधी भर्ती की बजाए घूस लेकर प्रमोशन से पद भरे जाने के आरोपों को लेकर भड़के आशीष पटेल ने कहा है कि यह राजनीतिक तौर पर उन्‍हें खत्‍म कर देने की साजिश है।

बिहार पीसीएस परीक्षा में बवाल ने UPPSC के अफसरों की भी उड़ाई नींद, हुए सतर्क

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान 13 दिसंबर को हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अफसरों की भी नींद उड़ी हुई है। 22 दिसंबर को पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों में जुटे आयोग के अफसर सोशल मीडिया को लेकर खासे सतर्क हैं।

महाकुंभ में सैकड़ों तपस्‍वी नागा संन्‍यासी बनेंगे, चुनिंदा अखाड़ों में ही दीक्षा

संगम की रेती पर सनातन के सबसे बड़े मेले में अध्यात्म और तप का अद्भुग संगम भी देखने को मिलेगा। अपना घर-परिवार समेत समस्त सांसारिक मोहमाया त्यागकर सनातन की राह पर निकले सैकड़ों तपस्वी नागा संन्यासी बनेंगे। सनातन परंपरा के मान्य 13 अखाड़ों में चुनिंदा अखाड़े ही नागा संन्यास की दीक्षा देंगे। इनमें से एक श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण की अपनी अनूठी परंपरा है।

UP Weather Update: यूपी के कई शहर शीतलहर की चपेट में, कोहरे का यलो अलर्ट

पहाड़ों से आ रही तेज बर्फीली हवाएं सितम ढा रही हैं। रविवार को यूपी के अधिकतर शहर शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। रविवार को 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ अयोध्या की रात और 21 डिग्री के साथ इटावा का दिन सूबे में सबसे ठंडा रहा। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5.5 तो अधिकतम पारा 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में यमुना की लहरों पर होंगे दो लेजर शो, पढ़ें डिटेल

महाकुम्भ शुरू होने के पहले प्रयागराज में यमुना की लहरों पर दो लेजर शो दिखाना जाएगा। लेजर शो दिखाने की तैयारी तेज कर दी गई है। कालीघाट के सामने यमुना के प्रवाह में लेजर शो दिखाने को फव्वारे लगाए जा चुके हैं। घाट पर नियंत्रण कक्ष का निर्माण भी शुरू हो गया है। लेजर शो में महाकुम्भ और प्रयागराज का इतिहास दिखाया जाएगा। दोनों शो 15-15 मिनट के होंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में यमुना की लहरों पर होंगे दो लेजर शो, पढ़ें डिटेल

हजारों महिलाओं को तीन साल में बनाएंगे लखपति, महिला सशक्तिकरण के लिए लिया निर्णय

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से फ्लैगशिप गोजना लखपति महिला कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें आगामी तीन सालों में दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह के सदरनों की वार्षिक पारिवारिक आग को सुनियोजित तरीके से एक लाख किया जाएगा। जनपद में आगामी तीन साल में 75 हजार महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य मिला है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: हजारों महिलाओं को तीन साल में बनाएंगे लखपति, महिला सशक्तिकरण के लिए लिया निर्णय

पॉर्न फिल्म दिखाकर वैसा प्यार जताता है पति, महिला ने वहशी व्यवहार बताकर छोड़ा साथ

आगरा में एक बार फिर परिवार परामर्श केंद्र पर अजीब मामला सामने आया है। इस बार पत्नी को अपने पति का प्यार जताने का अंदाज पसंद नहीं आया। पत्नी ने इसे वहशी व्यवहार बताकर पति से अलग रहने का कारण दिया है। जानकारी के अनुसार आगरा की एक डॉक्टर ने अपने पति के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद पति ने उसे पोर्न फिल्म दिखाकर प्यार जताने की कोशिश की और उसे भी ऐसा करने के लिए मजबूर किया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: पॉर्न फिल्म दिखाकर वैसा प्यार जताता है पति, महिला ने वहशी व्यवहार बताकर छोड़ा साथ

आप कार्यकर्ता का आरोप पुलिस वालों ने की दबंगई, FIR लिखवाने गए तो दरोगा ने लात-घूंसो से पीटा

मिर्जापुर में एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए उसे पीटा। आप कार्यकर्ता के आरोप हैं कि पुलिस ने उसकी एफआईआर नहीं लिखी और उसके साथ मार-पीट की। पीड़ित कार्यकर्ता का आरोप है कि दारोगा ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई की।

पूरी खबर यहां पढ़ें: आप कार्यकर्ता का आरोप पुलिस वालों ने की दबंगई, FIR लिखवाने गए तो दरोगा ने लात-घूंसो से पीटा

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें