Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Assembly Winter session from today Uproar Chances on Sambhal violence supplementary budget to be passed

यूपी विधानसभा सत्र आज से, संभल हिंसा पर हंगामे के आसार, पास कराया जाएगा अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। चार दिन के इस सत्र में अनुपूरक बजट पास कराया जाएगा। सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष व विपक्ष संभल हिंसा, बिजली व्यवस्था के निजीकरण व कानून-व्यवस्था के सवाल पर भिड़ते दिखेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Dec 2024 07:37 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। चार दिन के इस सत्र में अनुपूरक बजट पास कराया जाएगा। सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष व विपक्ष संभल हिंसा, बिजली व्यवस्था के निजीकरण व कानून-व्यवस्था के सवाल पर भिड़ते दिखेंगे। जिसके चलते सदन में भारी हंगामे के आसार हैं। शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन सोमवार 16 दिसंबर को औपचारिक काम के साथ अध्यादेश अधिसूचनाएं व नियम आदि विधानसभा के पटल पर रखे जाएंगे।

इसके साथ ही विधायी कार्य होंगे, दूसरे दिन 17 दिसंबर को भी अध्यादेश अधिसूचनाएं और नियम आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इसी दिन दोपहर में 12:30 बजे वित्तमंत्री सुरेश खन्ना 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद इसे सरकार पारित कराएगी, इसके बाद विधायी कार्य भी होंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार पीसीएस परीक्षा में बवाल ने UPPSC के अफसरों की भी उड़ाई नींद, हुए सतर्क

यूपी विधान सभा की कार्यवाही पूरे देश के लिए एक मानक और आदर्श : सतीश महाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी दलीय नेताओं से सहयोग देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा की चर्चा पूरे देश में है। स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही पूरे देश के विधान मण्डलों के लिए एक मानक और आदर्श भी उपस्थिति करती है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी दलों को जाता है।

सर्वदलीय बैठक में सतीश महाना ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री का पूरा सहयोग मिलता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जितना समय सदन में देते हैं, उतना समय सदन को देते हुए हमने अब तक अपने संसदीय जीवन में किसी को नहीं देखा। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के तहत रखकर प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार पूरी गम्भीरता के साथ सदन में सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से विकास को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, नेता विधानमंडल अपना दल (सोनेलाल) रामनिवास वर्मा , नेता राष्ट्रीय लोकदल राजपाल बालियान, नेता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (प्रतिस्थानी) बेदीराम, नेता निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल अनिल कुमार त्रिपाठी, नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आराधना मिश्रा ‘मोना’, जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह ने भी सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व कार्य-मंत्रणा समिति की बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष की कार्य शैली की सराहना करते हुए कहा कि आपके दिशा निर्देशन में विधानसभा में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य व अन्य नेता मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें