Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP assembly budget session SP protest sloganeering against Yogi government

यूपी बजट सत्र : खुद को जंजीरों में बांधकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक, विपक्ष का भारी हंगामा

  • यूपी विधानसभा बजट सत्र से पहले सपा का विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा किया गया। सपा विधायक खुद को जंजीरों में बांधकर विधानसभा पहुंचे। अभिभाषण के बाद हंगामे की वजह दोपहर 12.30 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बजट सत्र : खुद को जंजीरों में बांधकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक, विपक्ष का भारी हंगामा

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन, मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। हाथों में बैनर और तख्तियां लिये सपा सदस्य नारे लगा रहे थे। लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी'' और 'आरक्षण विरोधी, दलित विरोधी, संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी। सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीरों में बांधकर विधानसभा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। वहीं राज्यपाल अभिभाषण के बाद हंगामे की वजह से दोपहर 12.30 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

सपा के वरिष्ठ सदस्य सुधाकर सिंह तथा एच एन सिंह पटेल ने बताया कि पार्टी के विधायकों ने संभल और कुंभ समेत तमाम मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को लेकर धरना दिया है। विधायकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर 'बिजली पानी दे न सके जो, वह सरकार निकम्मी है! जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है।'' लिखा था।सपा के वरिष्ठ सदस्य अमिताभ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कुंभ में मृतकों, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के फर्जी आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार कुंभ मामले पर सदन में चर्चा कराए । सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार को जन विरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

ये भी पढ़ें:यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से, योगी सरकार को घेरने की तैयारी, हंगामे के आसार

विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है । यह इस वर्ष का पहला सत्र है । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से आज सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। वह दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित किया । इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा। हंगामे की वजह से 12.30 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें