Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Army Schools BEd Valid for PRT Applications for Online Test began 10 September Exams in November

आर्मी स्कूल में PRT के लिए बीएड मान्य, दस सितंबर से लिए जा रहे आवेदन, नवंबर में होंगे ऑनलाइन टेस्ट

एनसीटीई की 26 जून 2018 की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट से 11 अगस्त 2023 को खारिज होने के बावजूद आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्राथमिक (पीआरटी) शिक्षकों के ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (ओएसटी) के लिए बीएड को मान्य किया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 18 Sep 2024 08:30 AM
share Share

प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती में बीएड को मान्य करने संबंधी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 26 जून 2018 की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट से 11 अगस्त 2023 को खारिज होने के बावजूद आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्राथमिक (पीआरटी) शिक्षकों के ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (ओएसटी) के लिए बीएड को मान्य किया है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (एडब्ल्यूईएस) की वेबसाइट पर दस सितंबर से ओएसटी के आवेदन लिए जा रहे हैं।

नियम विरुद्ध तरीके से पीआरटी में बीएड को भी मान्य किया गया है जबकि शिक्षकों की अर्हता तय करने वाली देश की सर्वोच्च संस्था एनसीटीई की अधिसूचना सर्वोच्च न्यायालय से खारिज हो चुकी है। यही नहीं ओएसटी के दिशा-निर्देशों में बीएड अभ्यर्थियों को चयन के दो साल के अंदर एनसीटीई से मान्य संस्था से छह महीने का ब्रिज कोर्स करने की बात भी कही गई है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:ओपन यूनिवर्सिटी में बदलाव, संविदा शिक्षक होंगे अतिथि प्रवक्ता की तर्ज पर नियुक्त

बीएड अभ्यर्थियों को लगी रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि वे आवेदन कर दें और बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सारी कवायद धरी की धरी रह जाए। ओएसटी के लिए 25 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे और ऑनलाइन टेस्ट 23 एवं 24 नवंबर को प्रस्तावित है। आर्मी पब्लिक स्कूल में रिक्तियों की संख्या नहीं दी गई है। ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रयागराज समेत देशभर के 41 शहरों में केंद्र प्रस्तावित हैं।

देशभर में 139 एपीएस, प्रयागराज में दो हैं
देशभर के 139 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित हैं। इनमें से प्रयागराज में न्यू कैंट और ओल्ड कैंटदोस्कूलहैं।

डीएलएड में प्रवेश को आवेदन आज से
प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू होंगे। आवेदन नौ अक्तूबर तक लिए जाएंगे और दस अक्तूबर तक फीस जमा होगी। मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक 16 अक्तूबर को जारी होगी। 17 से 30 अक्तूबर तक प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग और 13 नवंबर तक प्रवेश होंगे। 20 नवंबर से एक दिसंबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग और दस दिसंबर तक प्रवेश होंगे। 12 दिसंबर से प्रशिक्षणशुरूहोगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें