Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP AQI Today Lucknow Kanpur Gorakhpur Prayagraj Varanasi Agra Meerut Bareily Air Quality Index 23 October

UP AQI Today: जहरीली गैसों का चैंबर बन गए आगरा के ये दो इलाके, जानें लखनऊ-मेरठ-गाजियाबाद-नोएडा का हाल

  • बुधवार को सुबह 8 बजे गाजियाबाद के लोनी इलाके में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स) 351 पाया गया है। नोएडा के सेक्‍टर एक में 326 एक्‍यूआई मिला है। लखनऊ के औद्योगिक क्षेत्र तालकटोरा में एक्‍यूआई 223 पाया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 09:33 AM
share Share

UP AQI Today 23 October 2024: यूपी के आगरा में दीवाली से आठ दिन पहले ही संजय प्लेस और ताजगंज इलाके जहरीली गैसों के चैंबर बन गए हैं। आवास विकास भी बुरी तरह प्रभावित है। खुले में निकलने पर खांसी और आखों में जलन होने लगी है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में भी हालात बहुत अच्‍छे नहीं है। बुधवार को सुबह आठ बजे गाजियाबाद के लोनी इलाके में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स) 351 पाया गया है। नोएडा के सेक्‍टर एक में 326 एक्‍यूआई मिला है। लखनऊ के औद्योगिक क्षेत्र तालकटोरा में एक्‍यूआई 223 पाया गया है। बता दें कि एक्‍यूआई के पैमाने पर 101 से 200 तक अच्‍छी स्थिति नहीं मानी जाती है। इस तरह के वातावरण में फेफड़ा, दिल और अस्‍थमा मरीजों को सांस लेने में दिक्‍कत हो सकती है। 201 से 300 तक खराब स्थिति मानी जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक ऐसी हवा में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा होता है। 401 से 500 तक एक्‍यूआई होने पर स्‍वस्‍थ आदमी पर भी असर पड़ सकता है। पहले से बीमार लोगों को ज्‍यादा खतरा होता है। वहीं एक्‍यूआई यदि 51 से 100 के बीच है तो इसे ठीक माना जाता है और यदि शून्‍य से 50 तक एक्‍यूआई है तो इसे अच्‍छी स्थिति माना जाता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की साइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार की सुबह राजधानी लखनऊ स्थित बीआर अम्‍बेडकर यूनिवर्सिटी के पास एक्‍यूआई 202, गोमतीनगर में 172, कुकरैल में 149, लालबाग में 209 रहा। वहीं गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 300, संजय नगर में 311 और वसुंधरा में 317 रहा। बरेली में यह अपेक्षाकृत ठीक स्थिति रही। यहां के सिविल लाइन्‍स इलाके में एक्‍यूआई 67 और राजेन्‍द्रनगर में 57 पाया गया। वहीं कानपुर के किदवई नगर में 134, कल्‍याणपुर में 120 और नेहरू नगर में 116 एक्‍यूआई पाया गया। झांसी में भी कुल मिलाकर स्थिति ठीक लगती है। वहां शिवाजीनगर में 82 एक्‍यूआई पाया गया है। आगरा के मनोहरपुर में 119 तो संजय पैलेस के पास 260 एक्‍यूआई पाया गया है। वहीं आगरा के प्रमुख व्यावसायिक स्थल संजय प्लेस में पीएम 2.5 आकार के सूक्ष्म कणों की अधिकतम मौजूदगी मंगलवार को इस सीजन में सर्वाधिक रही है। यह 303 माइक्रोग्राम पर मीटर (एमपीएम) रिकार्ड की गई। जबकि पीएम-10 (धूल कणों) की मौजूदगी का स्तर 187 एमपीएम दर्ज किया गया है। कमोवेश यही हाल ताजगंज इलाके का भी रहा। यहां पीएम 2.5 की मौजूदगी 332 और पीएम-10 का स्तर 249 रहा है। यह संजय प्लेस से भी खराब स्थिति है।

मुरादाबाद के कांशीराम नगर में एक्‍यूआई 214, ट्रांसपोर्ट नगर में 124 पाया गया है। वहीं मेरठ के गंगानगर में 241, जयभीमनगर में 285, पल्‍लवपुरम में 250 एक्‍यूआई पाया गया है। नोएडा के सेक्‍टर 125 में 284 और सेक्‍टर 116 में 314 एक्‍यूआई पाया गया है। प्रयागराज के झूंसी में 100, मोतीलाल नेहरू एनआईटी के पास 68, नगर निगम क्षेत्र में 145 एक्‍यूआई पाया गया है। वहीं वाराणसी के अदर्ली बाजार में 107 , भेलूपुर में 100, बीएचयू में 57 और मल्‍दहिया में 88 एक्‍यूआई पाया गया है।

सड़कों पर बढ़ी आवाजाही

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि त्‍योहारी सीजन होने के नाते इन दिनों बाजारों में जमकर खरीददारी हो रही है। वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। अधिक वाहनों के कारण जाम लग जाता है। इसमें गाड़ियां फंसकर अधिक उत्सर्जन करती हैं। प्रदूषण बढ़ने की मुख्‍य वजहों में यह भी है। इसके साथ ही साफ-सफाई से निकलने वाली धूल को रोकने के लिए भी पर्याप्त प्रबंध नहीं किए गए हैं। सिविल निर्माण और खुले में पड़ी सामग्री से भी हवाएं खराब होने लगी हैं।

दीपावली पर सफाई के चलते बढ़े धूल के कण

आगरा का रिहायशी इलाका आवास विकास भी प्रदूषण की चपेट में है। यहां पीएम 2.5 का स्तर 304 और पीएम-10 की मौजूदगी 188 रही है। दयालबाग, शास्त्रत्त्पुरम और रोहता के हाल भी ठीक नहीं हैं। इन इलाकों की हवाएं भी खराब हो गई हैं। चूंकि दीवाली की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई भी अब तेज गति से होने लगी है। इसलिए प्रदूषण को रोकना फिलहाल आसान नहीं है। इसका असर दीवाली की आतिशबाजी के कई दिन बाद तक रह सकता है।

आगरा के अलग-अलग इलाकों में क्‍या है प्रदूषण की स्थिति

क्षेत्र पीएम 2.5 पीएम 10 सल्फर कार्बन

औसत अधिकतम औसत अधिकतम औसत अधिकतम औसत अधिकतम

दयालबाग 71 131 51 85 09 10 11 16

रोहता 64 105 75 114 17 33 29 58

संजय प्लेस 194 303 119 187 07 09 -- --

आवास विाकस 94 304 95 188 18 20 13 36

शाहजहां गार्डन 122 332 134 249 41 49 24 48

शास्त्रीपुरम 70 97 118 183 08 08 23 32

अगला लेखऐप पर पढ़ें