Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP AQI Today Lucknow Kanpur Gorakhpur Prayagraj Varanasi Agra Meerut Bareilly Air Quality Index 22 November

UP AQI Today: रात में बढ़ जाता प्रदूषण, हवा जहरीली, जानें अपने शहर का एक्यूआई

UP AQI Today: यूपी के शहरों में रात में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। हवा सांस लेने के लिए जहरीली होती जा रही है। पीएम 2.5 का स्तर बढ़ने से कई शहरों में एक्यूआई 400 के पार हो रहा है। जानें अपने शहर का एक्यूआई।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

UP AQI Today 22 November 2024: यूपी में प्रदूषण का स्तर रात के तीन बजे बेहद बढ़ गया। कई शहरों के इलाके रेड जोन में पहुंच गए। कई इलाकों में पीएम- 2.5 का स्तर 400 के पार हो गया। पीएम 2.5 का स्तर धुएं की वजह से बढ़ता है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रात में तीन बजे के करीब प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। गाजियाबाद में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 404 दर्ज किया गया है। वहीं मेरठ में एक्यूआई 247 रिकॉर्ड हुआ जो खराब श्रेणी में है।

प्रमुख शहरों का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सुबह लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एक्‍यूआई 125 दर्ज किया गया। वहीं केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र में 162 और लालबाघ में 195 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। मेरठ के गंगानगर में सुबह 245, जयभीमनगर में 319 और पल्‍लवपुरम में 237 एक्‍यूआई रहा। गाजियाबाद के संजय नगर में 386 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। जबकि इंदिरापुरम में 376, लोनी में 455 और वसुंधरा में 380 एक्‍यूआई रहा। मुरादाबाद के कांशीरामनगर में 87 और ट्रांसपोर्टनगर में 99 एक्‍यूआई रहा। जबकि गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 122 एक्‍यूआई रहा। कानपुर के कल्‍याणपुर में 117 और नेहरूनगर में 150 एक्‍यूआई रहा।

ये भी पढ़ें:UP Weather: रात के तापमान में होगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 1 में 475, लॉजिक्स इंफोटेक पार्क में 333 और नॉलेज पार्क 3 में 224 एक्यूआई दर्ज हुआ। वाराणसी के अदर्ली बाजार में 101, भेलूपुर में 98 और मल्‍दहिया में 108 एक्‍यूआई रहा। प्रयागराज, बरेली और आगरा में वायु प्रदूषण की स्थिति भी बिगड़ रही है। प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में सुबह 136 और झूंसी क्षेत्र में 148 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। वहीं आगरा के रोहता में 118, संजय पैलेस में 111, मनोहरपुर में 119, शास्‍त्रीपुरम में 117 और आवास विकास कॉलोनी में 127 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। बरेली के राजेन्‍द्र नगर में 93 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें