मंदिर गईं अफसर की पत्नी की कीमती सैंडल चोरी, पुलिस ने दुकानदार से दिलवाए 3500 रुपये
- डीआरडीओ अफसर की पत्नी के कीमती सैंडल उस समय चोरी हो गए, जब वह जलाभिषेक के लिए गई थीं और सैंडल मंदिर के बाहर एक दुकान पर रखे थे। लौटकर आई महिला ने पुलिस बुला ली।
अलीगढ़ महानगर के प्रमुख शिवालय खैरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को अजीब-ओ-गरीब घटनाक्रम हो गया। यहां जलाभिषेक के लिए आई डीआरडीओ अफसर की पत्नी के कीमती सैंडल उस समय चोरी हो गए, जब वह जलाभिषेक के लिए गई थीं और सैंडल मंदिर के बाहर एक दुकान पर रखे थे। लौटकर आई महिला ने पुलिस बुला ली। बाद में दुकानदार ने महिला को 3500 रुपये देकर बात को किसी तरह रफा-दफा किया। मूल रूप से बन्नादेवी इलाके के रहने वाले डीआरडीओ अफसर की पत्नी सुबह खैरेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक के लिए आई थीं। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में बनी दुकान पर अपने सैंडल उतारे और अंदर चली गई।
कुछ देर में पूजा अर्चना कर जब वह लौटीं तो वहां से उनके सैंडल गायब थे। इस पर महिला दुकानदार पर यह कहते हुए गुस्सा करने लगीं कि तुमने ही यहां उतरवाए थे, अब उनके गायब होने पर तुम ही जिम्मेदार हो। इस दौरान भीड़ जमा हो गई। लोग कहने लगे कि मंदिर से सैंडल या जूता चप्पल चोरी होना शुभ होता है। मगर महिला ने जब उनकी कीमत दस हजार रुपये बताई तो सभी दंग रह गए। दुकानदार भी हैरत में पड़ गया।
महिला ने कंट्रोल रूम को खबर देकर पुलिस बुला ली। खबर पर खैरेश्वर चौकी पुलिस आई और पूरा माजरा समझा। बाद में महिला की जिद और आरोप को देखते हुए पुलिस दुकानदार व महिला को लेकर पुलिस चौकी पर आ गई। बाद में पुलिस के दखल पर दुकानदार ने महिला को 3500 रुपये देकर मामले को निपटाया। तब कहीं महिला वहां से घर के लिए रवाना हुई। यह मामला खासा चर्चाओं में रहा।