Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh 7 members of Thief Gang Arrested by police Stolen from Jewelry Shop

ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के सात शातिर दबोचे, चांदी के जेवर बरामद

  • अलीगढ़ में रामघाट रोड पर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात बदमाशों को दबोच लिया। इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, अलीगढ़Sun, 9 March 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के सात शातिर दबोचे, चांदी के जेवर बरामद

अलीगढ़ में रामघाट रोड पर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात बदमाशों को दबोच लिया। इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। सासनीगेट थाना क्षेत्र के शांती पुरम कालोनी निवासी राजीव कुमार वर्मा की क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड पर दुर्गा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार की रात को दुकान का शटर तोड़कर बदमाशों ने सोकेश में रखे 800 ग्राम चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया था।

दुकान पर लगे सीसीटीवी में एक युवक कैद हुआ था। सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई। शनिवार को शताब्दी नगर पुलिया के सामने खाली पड़े स्थान से सात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके नाम देवसैनी, बंवा निवासी दिव्यांश चौधरी उर्फ ईशू, हिमांशु, तालसपुर कलां निवासी अमित कुमार, विशाल कुमार, सचिन कुमार, साई विहार कॉलोनी निवासी संदीप कुमार व संजीव उर्फ सोनू शर्मा हैं।

ये भी पढ़ें:भाभी पर डोरे डाल रहे जिम ट्रेनर ने लड़की बन घर में करवाई रार, फिर ठेका देकर देवर

इनके पास से चोरी किए हुए कुल 249 नग सामान बरामद हुआ है। इसमें नारियल, पायल, सिंदूर डिब्बी, लक्ष्मी, गणेश, छत्र, दीपक, सुपाड़ी, राखी, छल्ला, पत्ता, चरण, चंद्रमा, कुंडल, लौंग, कछुआ, तोड़िया, सिक्का, मछली, गाय, उल्लू, खाटू श्याम आदि शामिल हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पूर्व कर्मचारी ने ही की थी रैकी

सीओ के अनुसार दुकान में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने ही रैकी की थी। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, घटना के दौरान सभी आरोपी दुकान से लेकर गली व सड़क पर मौजूद थे और निगरानी रख रहे थे कि कोई आ न जाए। शटर उस समय तोड़ा, जब वहां से ट्रक गुजरा था। इसलिए किसी को आवाज नहीं आई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें