Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Gym trainer posed as girl got fight between woman family member attacked her brother in law

भाभी पर डोरे डाल रहे जिम ट्रेनर ने लड़की बन घर में करवाई रार, फिर ठेका देकर देवर पर करवाया हमला

  • आगरा में रामबाग फ्लाईओवर के पास 20 फरवरी की रात स्क्रैप कारोबारी सौरभ अग्रवाल को बदमाशों ने जख्मी नहीं किया था। हमले की साजिश एक जिम ट्रेनर ने रची थी। वह कारोबारी की भाभी को फंसाना चाहता था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, आगराSun, 9 March 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
भाभी पर डोरे डाल रहे जिम ट्रेनर ने लड़की बन घर में करवाई रार, फिर ठेका देकर देवर पर करवाया हमला

आगरा में रामबाग फ्लाईओवर के पास 20 फरवरी की रात स्क्रैप कारोबारी सौरभ अग्रवाल को बदमाशों ने जख्मी नहीं किया था। हमले की साजिश एक जिम ट्रेनर ने रची थी। वह कारोबारी की भाभी को फंसाना चाहता था। जानकारी होने पर कारोबारी ने उसे धमका दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर वारदात का खुलासा किया है। छह हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। जिम ट्रेनर फरार है। सौरभ अग्रवाल का कालिंदी विहार में स्क्रैप का कारोबार है। घटना की रात वह स्कूटर से घर लौट रहे थे।

रामबाग फ्लाईओवर के पास तीन वाहनों पर आए आधा दर्जन युवकों ने उन्हें घेरा था। मारपीट की थी। हमलावर उनसे लूटपाट करके भागे थे। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर एत्मादुद्दौला देवेंद्र दुबे टीम के साथ खुलासे में जुटे थे। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने छानबीन के बाद दीपक, समीर, ईशान, राहुल, साहिल और विशाल को गिरफ्तार किया। हमले की साजिश जिम ट्रेनर कुलदीप ने रची थी। उसने सौरभ अग्रवाल के हाथ-पैर-तोड़ने का ठेका अपने ऑटो चालक दोस्त अमन को दिया था।

ये भी पढ़ें:विदेश भाग रहे यूपी की जेएस यूनिवर्सिटी के चांसलर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

कुलदीप ने हिमांशी बन कराई थी रार

कुलदीप ट्रांसयमुना कॉलोनी की एक जिम में ट्रेनर है। सौरभ अग्रवाल के बड़े भाई ट्रांसयमुना इलाके में रहते हैं। उनकी भाभी जिम जाती हैं। कुलदीप उसी में ट्रेनर है। पुलिस के अनुसार कुलदीप ने पहले हिमांशी बनकर फेसबुक पर आईडी बनाई। उससे सौरभ के परिवार के सदस्यों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। सौरभ के भाई को बातों के जाल में फंसाकर चैट करना शुरू कर दिया। बाद में उनकी चैट को रिश्तेदारों के साथ शेयर किया।

बताया कि शादीशुदा होते हुए इसने उसे प्रेम जाल में फंसाया। कुलदीप की मंशा सौरभ के भाई और भाभी के बीच रार कराने की थी। ताकि दोनों में खटपट होने के बाद भाभी उसकी तरफ आकर्षित हो जाए। सौरभ ने फेसबुक पर युवती बनकर चैट कर रहे कुलदीप को भला-बुरा कहा था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने हमले की साजिश रची थी।

आपराधिक षड्यंत्र की धारा बढ़ाई

पुलिस इस पहलू से भी जांच कर रही है कि सौरभ पर हमले की जानकारी उसकी भाभी को थी अथवा नहीं। पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र के धारा के तहत जिम ट्रेनर को आरोपित बनाया है। गिरफ्तार हमलावरों को जेल भेजा जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें