Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Taj Mahal Door calligraphy coming out of marble ASI replied on complaint

ताजमहल के दरवाजे पर लगे सुलेख संगमरमर से आ रहे बाहर, शिकायत पर ASI ने दिया ये जवाब

  • ताजमहल के दरवाजे (पैनल) पर कैलीग्राफी (सुलेख) उभरकर संगमरमर से बाहर आ जाने की शिकायत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज मान्यूमेंट से की गई है। इस पर एएसआई के अधिकारियों ने जवाब दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मनोज मिश्र, आगराThu, 6 March 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
ताजमहल के दरवाजे पर लगे सुलेख संगमरमर से आ रहे बाहर, शिकायत पर ASI ने दिया ये जवाब

ताजमहल के दरवाजे (पैनल) पर कैलीग्राफी (सुलेख) उभरकर संगमरमर से बाहर आ जाने की शिकायत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज मान्यूमेंट से की गई है। शिकायतकर्ता इतिहासकार राणा साफवी ने एएसआई से इस नुकसान को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है। वहीं एएसआई के अधिकारियों ने अपने जवाब में कहा है कि संगमरमर से काले जैस्पर के कुछ बाहर आ जाने की सामान्य प्रक्रिया है। संरक्षण कार्य चलता रहता है।

राणा साफवी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि ताजमहल के स्मारकीय प्रवेश द्वार को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। ताजमहल में विश्व प्रसिद्ध सुलेख पैनलों के कुछ अक्षर संगमरमर से उभरकर बाहर आ गए हैं। उन्होंने एएसआई से इन कारणों का अध्ययन करने का सुझाव भी दिया है। वहीं ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा है कि स्मारक के रॉयल गेट के एक भाग में काले संगमरमर की जड़ाई सफेद संगमरमर की सतह से थोड़ी बाहर निकली हुई प्रतीत होती है।

ये भी पढ़ें:शादियों में लिफाफे चुराने वाले गैंग के 2 सदस्य अरेस्ट, किया चौंकाने वाला खुलासा

उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक अपक्षय, थर्मल विस्तार और सामग्री की उम्र बढ़ने के कारण जटिल जड़ाई कार्य वाले स्मारकों में देखी जाने वाली एक सामान्य घटना है। उन्होंने कहा कि विरासत स्थल की संरचनात्मक अखंडता और सौंदर्य संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए अन्य आवश्यक मरम्मत कार्यों के साथ-साथ इस तरह की कमियों को दूर करने के लिए संरक्षण कार्य कराया जाता है। ये उनके संज्ञान में है। इसका कार्य भी कराया जाएगा। हालांकि ये सामान्य प्रक्रिया है।

अमानत खान ने की थी डिजायन

मुगल रईस और कैलीग्राफी (सुलेख) के विशेषज्ञ अमानत खान ने कुरान की आयतों का चयन कर उनको डिजायन किया था। यहीं काले जैस्पर से ताजमहल में लगे संगमरमर में जड़े हुए हैं। अमानत खां थुलूथ (अरबी) के भी विशेषज्ञ थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें