Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2 members of the gang who stole the shagun envelopes in weddings were arrested, shocking revelations were made

शादियों में शगुन के लिफाफे चुराने वाले गैंग के 2 सदस्य अरेस्ट, किया चौंकाने वाला खुलासा

  • यूपी के आगरा में शादियों में शगुन के लिफाफे चुराने वाले गैंग के 2 सदस्य अरेस्ट किए गए हैं। आरोपितों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया कि चोरी करने वाले बच्चों को पहले ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद चोरी करते हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
शादियों में शगुन के लिफाफे चुराने वाले गैंग के 2 सदस्य अरेस्ट, किया चौंकाने वाला खुलासा

आगरा में थाना बोडा जिला रायगढ़ (मध्य प्रदेश) के गांव गुलखेड़ी और हुलखेड़ी के किशोर देशभर में पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं। सिकंदरा पुलिस ने शादियों में शगुन के लिफाफे चुराने वाले गैंग के दो सदस्य पकड़े हैं। एक नाबालिग हैं। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। तीन दिन में सिकंदरा में दो वारदातों को अंजाम दिया था। गैंग का एक सदस्य स्टेशन से भाग गया। पकड़े गए आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि गांव में दस साले से बड़े बच्चों को चोरी की ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद वो चोरी की वारदात करते हैं।

शास्त्रत्त्ीपुरम स्थित ग्रीन वैली मैरिज होम में एक मार्च को दिनेश कुमार श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी। दुल्हन की मां का बैग चोरी हुआ था। बैग में ढाई लाख कैश, शगुन के लिफाफे और जेवरात रखे थे। तीन मार्च को हाईवे स्थित मधु रिसोर्ट में पवन कुमार श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी। जयमाला के समय दुल्हन के पिता और बहन के बैग चोरी हुए थे। बैगों में ढाई लाख कैश, शगुन के लिफाफे, नए नोटों की गड्डियां और जेवरात रखे थे। एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि शादियों में चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए पहले से टीम लगाई गई थी। पुलिस ने ग्राम गुलखेड़ी निवासी प्रशांत और उसके नाबालिग भतीजे को पकड़ा। आरोपियों के पास से शादियों में चुराए गए ढाई लाख रुपये, दो मोबाइल, चार्जर आदि सामान बरामद किया है। गैंग का सरगना बंटी स्टेशन पर रहता था। वह भाग गया।

आरोपित प्रशांत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके गांव में ज्यादा किशोर शादियों में चोरियां करने जाते हैं। शादियों में चोरी कैसे करनी है। सूट-बूट पहनकर शादियों में कैसे जाना है। पहले चोरी की ट्रेनिंग दी जाती है ।

ये भी पढ़ें:बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी यूपी से गिरफ्तार, ISI से था संपर्क में
अगला लेखऐप पर पढ़ें