पांच रुपये के लिए रेलवे कर्मी ने युवक को आधा किलोमीटर दौड़ाया, स्टेशन पर जमकर हंगामा
आगरा में पांच रुपये के विवाद में रिजर्वेशन क्लर्क ने युवक को 500 मीटर तक दौड़ाया। युवक रिजर्वेशन कराने के लिए राजामंडी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटर पर पहुंचा था। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने पांच रुपये कम वापस किए, जिससे युवक ने विरोध किया।
आगरा में पांच रुपये के विवाद में रिजर्वेशन क्लर्क ने युवक को 500 मीटर तक दौड़ाया। युवक रिजर्वेशन कराने के लिए राजामंडी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटर पर पहुंचा था। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने पांच रुपये कम वापस किए, जिससे युवक ने विरोध किया और विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि रेलकर्मी ने युवक को सेंटर से बाहर निकालकर दौड़ाया। रेलवे ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नया बांस लोहामंडी निवासी अमित सोनी 11 नवंबर को दोपहर प्रयागराज जाने के लिए रिजर्वेशन कराने राजामंडी स्टेशन गए थे। टिकट 615 रुपये में हुआ था। अमित ने काउंटर पर 700 रुपये दिए, लेकिन कर्मचारी ने उन्हें 85 रुपये की बजाय केवल 80 रुपये वापस किए। अमित ने शेष पांच रुपये मांगे, तो कर्मचारी ने कहा कि उसके पास खुले रुपये नहीं हैं। खुले रुपये लेकर आने को कहा। अमित बाहर गए और खुले रुपये लेकर आए, फिर उन्होंने पांच रुपये वापस मांगे। अमित का आरोप है कि इस पर कर्मचारी गुस्से में आ गया और भला-बुरा बोलने लगा। जब अमित ने विरोध किया, तो कर्मचारी काउंटर से बाहर निकला, और उसके साथ कुछ कुली भी आ गए।
सभी ने उसे मारने की धमकी दी। अमित जान बचाकर भागे, तो कर्मचारी ने उनका पीछा किया और करीब 500 मीटर तक दौड़ाया। वह किसी तरह अपने घर तक पहुंचे। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है और अगर रेलकर्मी पर आरोप सही पाए गए, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।