Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Man Change name address Fearing Case filed by wife Complaint for Kidnapping Registered

पत्नी के मुकदमे से बचने को पति ने बदला नाम-पता, खुद के अपहरण का बीवी पर करवाया केस

यूपी के फिरोजाबाद में पत्नी के मुकदमे से बचने को पति ने नाम-पता बदला। महिला ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस कराया था। आरोपी पति ने खुद के अपहरण का पत्नी पर मुकदमा करवा रखा है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगरा, अमित उपाध्यायMon, 19 Aug 2024 12:38 AM
share Share

यूपी के फिरोजाबाद में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बड़ा कि महिला ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। बचाव में पति ने परिवार के साथ मिलकर ससुराल वालों पर अपने ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया, ताकि पत्नी का परिवार परेशान रहे और खुद के मुकदमे में राहत बनी रहे। इतना ही नहीं नाम और पता बदलकर कई शहरों के बाद कन्नौज में छिपकर ठेकेदारी करने लगा।अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना रामगढ़ क्षेत्र की एक महिला की शादी आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में हुई थी। उत्पीड़न को लेकर महिला ने थाना रामगढ़ में ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमे से बचने के लिए परिवार ने महिला के पति के अपहरण का झूठा मुकदमा बरहन थाने में दर्ज करा दिया।

रामगढ़ पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रखी। आरोपी की लोकेशन कन्नौज के इंद्रा नगर में ट्रैस हुई। आरोपी ठेकेदारी का काम करता हुआ मिला। जांच में सामने आया कि इरफान ने अपना नाम बदलकर जाकिर रख लिया था। आरोपी को रामगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर ले आई। एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि लगातार थाना रामगढ़ पुलिस की जांच और सर्विलांस से आरोपी की लोकेशन ट्रैस करने पर गिरफ्तारी की जा सकी है।

ये भी पढ़े:मालगाड़ी पर पेड़ गिरा, धुआं देख कूदा ड्राइवर; 2 घंटे रुकी रहीं आधा दर्जन ट्रेनें

पत्नी ने कराया था ससुरालियों पर केस
थाना रामगढ़ में 19 नवंबर 2021 को शमा बेगम पुत्री शमसुद्दीन निवासी बीपीएल ग्राउंड गली नंबर 3 ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में आगरा के बरहन के मोहसिनाबाद निवासी पति इरफान, ससुर मंसूर अली, सास ईद बानो, ननद शमा, देवर इरशाद के खिलाफ मुकदमा कराया था।

ससुर ने बेटे को ही दिखाया अपहृत
एक ओर इरफान की पत्नी ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया था, तो वहीं बेटे के बचाव के लिए इरफान के पिता मंसूर अली ने आगरा के बरहन थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा संख्या 213/21 धारा 364 भादवि में बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए ससुरालीजनों में बेटे की पत्नी शमा, ससुर शमसुद्दीन, साला असलम, शाहरुख निवासी बीपीएल ग्राउंड गली नंबर 3 को नामजद किया था।

पहचान छिपाकर इरफान करता रहा नौकरी
पति पत्नी के बीच विवाद में दोनों ओर से मुकदमों के बीच इरफान अपनी पहचान छिपाकर अलीगढ़, दिल्ली, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ आदि स्थानों पर निवास करता रहा और नौकरी कर अपना पेट पालता रहा।

छिबरामऊ से पुलिस ने धर दबोचा
पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने वाले इरफान के परिवार को बेटे की हर लोकेशन की जानकारी ली। थाना रामगढ़ पुलिस लगातार सर्विलांस से इरफान को दबोचने में जुटी थी। सूचना पर इरफान को इंदिरा नगर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज से गिरफ्तारकरकिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख