मालगाड़ी पर पेड़ गिरा, धुआं देख कूद गया ड्राइवर; जहां की तहां खड़ी हो गईं आधा दर्जन ट्रेनें
रैक के ऊपर से चिंगारी और धुआं उठते देख मालगाड़ी के चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। पेड़ गिरने से इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया। करीब 2 घंटे बाद जहां-तहां खड़ी आधा दर्जन गाड़ियां आगे रवाना हुईं।
बस्ती की ओर जा रही मालगाड़ी के ऊपर रविवार सुबह मुंडेरवा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा पेड़ गिर गया जिससे आग लग गई। रैक के ऊपर से चिंगारी और धुआं उठते देख मालगाड़ी के चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। पेड़ गिरने से इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया। रेलवे की टीम ने ट्रैक से पेड़ हटवाकर यातायात शुरू कराया। करीब दो घंटे बाद जहां-तहां खड़ी आधा दर्जन गाड़ियां आगे रवाना हुईं।
रविवार सुबह 5:30 बजे एडवांस सिग्नल के पास पोल संख्या 554/33 से 37 के बीच अप ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी पर पेड़ गिरा। लपटें उठती देख चालक इंजन से नीचे कूद गया और मुंडेरवा रेलवे स्टेशन सहित अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी। गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग बाधित होने की सूचना मिलते ही ट्रेनों को निकटवर्ती स्टेशनों पर रोक दिया गया। पीडब्ल्यूआई शशिभूषण वर्मा 617 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। सात बजते-बजते रेलवे ट्रैक से पेड़ को हटा दिया गया। दो घंटे बाद ट्रैक क्लीयर कर ट्रेनों को रवाना किया गया।
दो घंटे तक फंसी रहीं आधा दर्जन ट्रेनें, यात्रियों की सांसत
मुंडेरवा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को मालगाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से गोरखपुर-लखनऊ ट्रैक पर दो घंटे तक ट्रेनों का संचलन बाधित रहा। इससे कई अहम सवारी गाड़ियां फंसी रहीं। वंदेभारत एक्सप्रेस को चुरेब स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके अलावा गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी, ग्वालियर-बरौनी, लखनऊ-बरौनी समेत आधा दर्जन ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। इस दौरान यात्री परेशान रहे। ट्रैक क्लीयर होने के बाद गाड़ियां जब रवाना हुईं तब रेलवे के अधिकारियों ने चैन की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।