Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Man called by woman relative kept hostage in car demanded 50 lakh ransom

महिला ने रिश्तेदार को बहाने से बुलाकर कार में बनाया बंधक, मांगी 50 लाख की फिरौती

  • आगरा में रिश्तेदार महिला ने व्यापारी को मदद के बहाने से बुलाया और पति व बहन की मदद से कार में बंधक बना लिया। महिला के पति ने चाकू की नोंक पर व्यापारी की कार में पिटाई लगाई और रातभर बंधक बनाकर कार में शहर की सड़कों पर घुमाते रहे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, आगराWed, 15 Jan 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on

आगरा में रिश्तेदार महिला ने व्यापारी को मदद के बहाने से बुलाया और पति व बहन की मदद से कार में बंधक बना लिया। महिला के पति ने चाकू की नोंक पर व्यापारी की कार में पिटाई लगाई और रातभर बंधक बनाकर कार में शहर की सड़कों पर घुमाते रहे। व्यापारी की सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया। महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाने की धमकी देकर बंधन मुक्त करने के लिए 50 लाख रुपये मांगे। व्यापारी ने कार परिचित के पेट्रोल पंप पर खड़ी की तो आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से भी मारपीट की। व्यापारी किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटा। पुलिस में शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

प्रतापपुरा स्थित पुराना आरटीओ कंपाउंड निवासी जूता कारोबारी राजेश दवाल ने दर्ज मुकमें में बताया है कि उनकी दूर की रिश्तेदार गांव मुरकिया, कागारौल की रहने वाली सरिता ने नरेन्द्र चाहर से दूसरी शादी की है। नरेंद्र की भी दूसरी शादी है। सरिता की छोटी बहन बबली भी नरेंद्र के साथ उसकी पत्नी बनकर अर्जुन नगर में रहती है। सरिता अक्सर नरेंद्र के द्वारा शराब पीकर मारपीट की बात बताती थी। मदद के नाम पर उनसे करीब एक लाख रुपये उधार ले चुकी थी। 20 नवंबर 2024 की रात 9.30 बजे सरिता ने जरूरी काम के बहाने अर्जुन नगर बुलाया।

ये भी पढ़ें:UP Top News: आज ब्योरा न दिया तो नो सैलरी, मोहिन्दर के करीबियों से होगी पूछताछ

वह अपनी कार से पहुंचे तो वहां सरिता के पति नरेंद्र ने हमला कर दिया। गर्दन पर नुकीला चाकू लगा दिया। पीछे से सरिता और उसकी बहन भी कार की पिछली सीट पर बैठ गए। गालियां देकर कार को चलाते रहने के लिए कहा। उनका मोबाइल और चार तोले सोने की चेन और हीरे का लाकेट छीन लिया। सरिता मोबाइल से वीडियो बनाकर बेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने मांगी 50 लाख की चौथः राजेश द्याल ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनसे 50 लाख रुपये की चौथ मांगने लगी।

उन्होंने रकम का इंतजाम करने के लिए समय मांगा। इस पर आरोपियों ने उन्हें कार देने को कहा। सुबह चार बजे उन्होंने कार देने की हामी भरी और खुद को घर छोड़ने की कहकर कार को प्रतापपुरा की ओर मोड़ दिया। रास्ते में परिचित के पेट्रोल पंप पर कार रोककर हार्न बजा दिया। पंप के कर्मचारी बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। कार के पीछे आटो में आरोपियों के दो साथी भी मौके से फरार हो गए

आरोपियों के घर पहुंचे तो दी धमकी

राजेश दयाल ने बताया कि डर के कारण पुलिस से शिकायत करने नहीं गए। अगले दिन बेखौफ आरोपी नरेंद्र चाहर दोस्त मोहन, सरिता की मां बैकुंठी देवी, पिता सुरेश और चाचा लाखन उनके बड़े भाई के घर पहुंच गए। छेड़छाड़ के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये दिलवाने को कहा। दो दिन बाद उन्हें फोन कर रुपये देने को कहा। पांच दिसंबर को आरोपियों ने उनकी बहनों के घर जाकर उन्हें धमकाया। इसके बाद से आरोपी लगातार उन्हें और परिवार के लोगों को धमका रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें