Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news 15 january 25 mayawati birthday milkipur vidhan sabha by election cm yogi akhilesh yadav mahakumbh weather

UP Top News Today: परिवार संग वंदेभारत और तेजस में भी कर सकेंगे रेलकर्मी, नौकरी मिलते ही पत्नी ने पति को छोड़ा

  • रेलकर्मियों को एलटीसी की सुविधा अब वंदेभारत, दूरंतो, राजधानी और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी मिलेगी। इसे लेकर केन्द्र सरकार के उप सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। कानपुर में सरकारी नौकरी मिलते ही एक महिला ने पति को छोड़ दिया। अब ससुराल लौटने के नाम पर 1 करोड़ रुपये मांग रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 15 January 2025: रेलकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक सिर्फ सामान्य ट्रेनों के लिए मिल रही लीव ट्रेवल कन्सेशन (एलटीसी) की सुविधा अब वंदेभारत, और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी मिलेगी। इसको लेकर केन्द्र सरकार के उप सचिव जीके रजनीश ने 14 जनवरी को आदेश जारी कर दिया है। राजधानी में यह व्यवस्था सिर्फ कर्मचारी के लिए ही थी। अब रेलकर्मी परिवार के सभी सदस्यों की बुकिंग इन ट्रेनों में करा सकेंगे।

सरकारी नौकरी को आमतौर पर खुशियों का आधार माना जाता है लेकिन यूपी के कानपुर में पति-पत्नी के रिश्ते में दरार और परिवार बिखरने की वजह बन गई। दरअसल नौकरी मिलने पर विवाहिता ने ससुराल छोड़कर मायके चली गई। कारण पूछे जाने पर बताया कि महिला वहीं रहकर नौकरी करेगी। जब मन होगा तब पति के पास आएगी। आरोप है कि अब पत्नी 1 करोड़ रुपये मांग रही है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

यूपी में इलाज के लिए किसी को न हो परेशानी, CM योगी ने सुनीं फरियादें; दिया आदेश

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों को आदेश दिया कि उत्‍तर प्रदेश में कोई इलाज के लिए परेशान न पाए। आयुष्‍मान कार्ड धारकों का खासतौर पर उल्‍लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सुनिश्चित करेंगे कि सभी पात्रों के कार्ड जल्‍द से जल्‍द बन जाएं और उन्‍हें जरूरत के हिसाब से अस्‍पतालों में सही इलाज मिले। सीएम ने कहा कि यूपी में रुपयों के अभाव में कोई इलाज से वंचित न रहे, सरकार इसका भरपूर प्रयास कर रही है।

मायावती के जन्‍मदिन पर CM योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई, लंबी उम्र की कामना की

बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती का बुधवार यानी 15 जनवरी को अपना 69वां जन्मदिन है। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्‍हें बधाई दी है। दोनों ने बसपा प्रमुख के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और लंबी उम्र की कामना की है। मायावती के जन्‍मदिन पर बसपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पार्टी उनके जन्‍मदिन को जन कल्‍याणकारी दिवस के रूप में मना रही है।

यूपी में इलाज के लिए किसी को न हो परेशानी, CM योगी ने सुनीं फरियादें; दिया आदेश

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों को आदेश दिया कि उत्‍तर प्रदेश में कोई इलाज के लिए परेशान न पाए। आयुष्‍मान कार्ड धारकों का खासतौर पर उल्‍लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सुनिश्चित करेंगे कि सभी पात्रों के कार्ड जल्‍द से जल्‍द बन जाएं और उन्‍हें जरूरत के हिसाब से अस्‍पतालों में सही इलाज मिले।

नशे में मदहोश कर पहले रेप, फिर करते थे जिस्‍म का सौदा; एक रात के बदले 4 हजार

गोरखपुर के शाहपुर के हुक्का बार में नशे की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। शाहपुर पुलिस ने दस जनवरी की रात में हुक्का बार में दबिश दी तो दो किशोरियां भी वहां से बरामद हुई थीं। किशोरियों ने उसी रात पुलिस को पूरे धंधे के बारे में बता दिया था। दोनों ने पुलिस को बताया कि हुक्का पिलाकर नशे में उनके संग सामूहिक दुष्कर्म किया गया फिर इज्जत की दुहाई देकर सेक्स वर्कर बना दिया गया।

हुक्‍का बार में सेक्‍स रैकेट, 3 बच्चियों से गैंगरेप; देह व्‍यापार में ढकेला

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के गीता वाटिका के पास चल रहे होटल और हुक्का बार में तीन बच्चियों से गैंगरेप और फिर उनसे जिस्मफरोशी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर होटल फ्लाई इन के मालिक अनुराग सिंह और वहां संचालित हुक्का बार के संचालक अनिरुद्ध ओझा और कामकाज देखने वाले दोस्त निखिल गौड़ और आदित्य मौर्या को गिरफ्तार कर लिया।

मिल्‍कीपुर की पिच पर BJP ने खेला बडा दांव, चंद्रभानु को उतार एक तीर से कई निशाने

मिल्कीपुर की चुनावी पिच पर भगवा खेमे (BJP) ने बड़ा दांव खेला है। चुनावी नतीजे तो आठ फरवरी को आएंगे, मगर टिकट की दौड़ में चंद्रभानु पासवान ने सबको क्लीन बोल्ड कर दिया है। भाजपा किसी भी सूरत में इस सीट को जीतना चाहती है। ऐसे में पार्टी के भीतर टिकट की लड़ाई भी बेहद रोचक रही। इसमें कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी फंसी रही।

'जय बजरंग बली दोस्तों', वर्दी में गदा पर विवाद में आए संभल के CO ने दिया जवाब

वर्दी में गदा लेकर स्वामी गोविंदानंद सरस्वती की रथ यात्रा में दिखने के बाद विवादों में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने अब सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है। सीओ अनुज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्‍ट में बताया है कि वह हमेशा शेरे हिंद, भारत कुमार और उत्तर प्रदेश केसरी वीर अभिमन्यु पुरस्कार जैसे खिताबों से सम्मानित हो चुके हैं। देशभर में दंगलों में उन्हें बजरंग बली महाराज की गदा से सम्मानित किया गया है।

संभल में प्रशासन का इंसाफ, दंगे के 47 साल बाद हिंदू परिवार को वापस कराई जमीन

1978 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान घर छोड़कर गए हिंदू परिवार को 47 वर्ष बाद न्याय मिला। मंगलवार को प्रशासन ने उनकी भूमि वापस कराई। माली समाज के इस परिवार की कुछ भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। पीड़ित परिवार वर्तमान में चन्दौसी और नरौली में रह रहा है। परिवार ने कुछ दिन पहले डीएम और एसपी को शिकायती पत्र देकर भूमि को कब्जामुक्त कराने की गुहार लगाई थी।

UP Weather: आज फिर बदलेगा मौसम, लखनऊ-कानपुर-पूर्वी यूपी में बारिश के आसार

गलन भरी पछुआ हवा ने रात से ही अधिसंख्य जिलों को जद में ले लिया। नतीजतन 21 जिलों में दिन के समय रात जैसी ठंडक रही। फतेहपुर सबसे सर्द रहा जहां अधिकतम पारा 14.2 डिग्री और न्यूनतम 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दिन ढलते ही लखनऊ और आसपास का इलाका घने कोहरे में डूब गया। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से सक्रिय हो रहा है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें