Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Jitender Kumar Suicide viral video Girlfriend Torture took money not marrying him

TCS मैनेजर के बाद आगरा के जितेंद्र का वीडियो वायरल, गर्लफ्रेंड से परेशान होकर की आत्महत्या

  • आगरा के किरावली में थाना अछनेरा क्षेत्र में 16 फरवरी को युवक ने आत्महत्या की थी। शुक्रवार को युवक का सुसाइड नोट और वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। युवक ने आत्महत्या के लिए प्रेमिका और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, किरावलीSat, 1 March 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
TCS मैनेजर के बाद आगरा के जितेंद्र का वीडियो वायरल, गर्लफ्रेंड से परेशान होकर की आत्महत्या

आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या वीडियो वायरल होने के बाद अब किरावली में थाना अछनेरा क्षेत्र में 16 फरवरी को युवक ने आत्महत्या की थी। शुक्रवार को युवक का सुसाइड नोट और वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। युवक ने आत्महत्या के लिए प्रेमिका और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों की तहरी पर पुलिस ने प्रेमिका और उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

जितेंद्र कुमार उर्फ बंटी बघेल पुत्र राजेंद्र सिंह दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। उसने संदिग्ध परिस्थितियों में 16 फरवरी को घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद परिजनों को मालूम हुआ कि जितेंद्र ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो और सुसाइड नोट छोड़ा था।

वीडियो और सुसाइड नोट में उसने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर धमकाने और धनराशि हड़पने के बावजूद शादी नहीं करने का जिक्र किया था। अब परिजनों ने थाना अछनेरा में सुसाइड नोट में नामजदों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने प्रेमिका नीरू, उसके भाई मनोज, सौरभ, पिता कमल सिंह फौजी और मां मीना देवी के विरुद्ध इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:TCS मैनेजर सुसाइड: पत्नी का वीडियो वायरल- मेरा पास्ट था, शादी के बाद कुछ नहीं

अछनेरा के थाना प्रभारी, विनोद मिश्रा ने कहा कि घटना की समस्त तथ्यों पर जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर और सोशल मीडिया अकाउंट की पोस्ट की तकनीकी जांच कराई जा रही है। प्रेमिका, उसके भाई और माता-पिता के विरद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

शादी के बहाने सात लाख रुपये हड़पे

मृतक जितेंद्र द्वारा अपने 2:29 मिनट के वीडियो में बोला जा रहा है कि उसका जिस लड़की से अफेयर था, वह उसके साथ शादी करना चाहता था। शादी की आड़ में लड़की ने धीरे धीरे लगभग सात लाख रुपये हड़प लिए। इसके बावजूद शादी से इनकार किया जाता रहा। अपनी धनराशि वापस मांगे जाने पर उस लड़की ने अपने परिजनों के साथ मिलकर धमकाना शुरू कर दिया। आए दिन धमकियां मिलने लगी। इसके बाद मजबूरी में आत्महत्या का कदम उठाना पड़ रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें