Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra TCS Manager Suicide Wife Nikita Video had past Nothing after marriage Manav Sharma use to beat

TCS मैनेजर सुसाइड: अब पत्नी का वीडियो वायरल, बोलीं- मेरा पास्ट था, शादी के बाद कुछ नहीं, पीटता था मानव

  • टीसीएस मैनेजर सुसाइड मामले में अब मानव शर्मा की पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है। मानव की पत्नी निकिता ने कहा कि जिस बारे में मानव ने अपनी वीडियो में बात कीं वो मेरा पास्ट था और शादी के बाद कुछ नहीं था। निकिता ने कहा कि मानव उन्हें पीटता था।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, आगराFri, 28 Feb 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
TCS मैनेजर सुसाइड: अब पत्नी का वीडियो वायरल, बोलीं- मेरा पास्ट था, शादी के बाद कुछ नहीं, पीटता था मानव

यूपी के आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया जिसमें बताया कि अपनी पत्नी के कारण वो आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके पत्नी के अफेयर हैं। इसी के बाद अब मानव की पत्नी निकिता का बयान सामने आया है। निकिता का कहना है कि जो मानव ने कहा वो उनके पास्ट में रहा था लेकिन शादी के बाद से कुछ नहीं है। साथ ही निकिता ने कहा कि मानव ने शराब के नशे में उनके साथ भी मारपीट की थी जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ससुर और ननद को दी थी।

मैंने बचाया कई बार, फांसी का फंदा काटा: निकिता

निकिता ने अपने बयान में कहा कि मेरे पति ने सुसाइड किया है। जिस दिन उन्होंने सुसाइड किया उसी दिन मानव मुझे मेरे घर छोड़कर गए थे। मैंने वीडियो देखा है उनका। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मेरे कारण सुसाइड कर रहे हैं। लेकिन वो सभी चीजें मेरा पास्ट था और शादी से पहले थीं शादी के बाद नहीं। ये सुनकर उन्होंने पीना शुरू किया, हल्ला मचाया और खुद को नुकसान पहुंचाया। दो-तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की। मैंने उन्हें तीन बार बचाया, फांसी का फंदा काटा। बचाकर उन्हें आगरा लेकर आई। मुझे खुशी-खुशी घर छोड़कर गए और उसी रात सुसाइड कर ली।

ये भी पढ़ें:आगरा में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड! TCS मैनेजर ने रोते हुए लगाई फांसी

निकिता ने कहा- पीकर मेरे साथ की मारपीट

निकिता ने कहा कि मानव मुझे भी मारते थे। मुझे भी गुस्से में पीकर धक्का-मुक्की, हाथ काटना सारी हरकतें करते थे। मेरे साथ उन्होंने मारपीट करना शुरू किया।

मानव के परिवार को दी थी जानकारी

निकिता का कहना है कि उन्होंने मानव के बारे में मानव के माता-पिता को जानकारी दी थी। निकिता ने कहा कि मानव के मम्मी-पापा को बताया था कि वो पीकर ये सब हरकत करता है और आपमें से किसी एक को यहां होना चाहिए। इस पर माता-पिता ने जवाब दिया कि ये तुम्हारे पति-पत्नी के बीच का मामला है इसमें तीसरा कुछ नहीं कर सकता। वो आए और दो दिन रुककर चले गए।

बहन को बताया था लगा रहा है फांसी

निकिता का कहना है कि जिस दिन मानव ने फांसी लगाई उस दिन निकिता ने मानव की बहन को फोन पर आत्महत्या की कोशिश की जानकारी दी थी। निकिता ने कहा कि मैंने मानव की बहन को कॉल करके बताया कि वो फांसी पर है मैंने फोटो देखी है। आप कुछ करो। उन्होंने बोला की सोजा, छोड़ दे वो कुछ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पापा को कुछ मत बताया कर। पहले भी फोन करके कहा था पापा को कुछ भी होने पर मत बताया कर मुझे कॉल किया कर। फिर मैंने पापा को मैसेज किया की मानव फोन नहीं उठा रहे चेक करिए। मैंने चींख-चींखकर सभी को कहा वो कर लेंगे लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

ससुराल वालों ने निकाल दिया

निकिता ने कहा कि मानव की मौत के बाद मैं अस्पताल और उनके घर गई। उनकी डेड बॉडी जाने के बाद परिवार ने कहा कि अपने घर जाओ। उसके दूसरे दिन उन्होंने मुझे घर में आने नहीं दिया। बोला- यहां से जा, तूने मेरा बेटा खा लिया। जिस दिन मैं घर गई मुझे धक्के मारकर उसकी बहन ने भगाया।

केस दर्ज

मामले में मानव के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने मानव की पत्नी निकिता और मानव के ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें