विदेश भाग रहे यूपी की जेएस यूनिवर्सिटी के चांसलर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, डिग्री की जांच जारी
- राजस्थान में फर्जी डिग्री मामला और पेपर माफिया से साठगांठ में फंसे यूपी के शिकोहाबाद के जेएस विवि के चांसलर (कुलाधिपति) सुकेश यादव को जयपुर एसओजी ने शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। एसओजी के अनुसार मामले में फंसने के बाद सुकेश विदेश भागने की फिराक में थे।

राजस्थान में फर्जी डिग्री मामला और पेपर माफिया से साठगांठ में फंसे यूपी के शिकोहाबाद के जेएस विवि के चांसलर (कुलाधिपति) सुकेश यादव को जयपुर एसओजी ने शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। एसओजी के अनुसार मामले में फंसने के बाद सुकेश विदेश भागने की फिराक में थे। इस मामले में जयपुर एसओजी रजिस्ट्रार को शिकोहाबाद से और एक दलाल को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी तरीके से जेएस विवि द्वारा बैक डेट में डिग्री जारी करने के संबंध में एसओजी थाना जयपुर में मुकदमा दर्ज किया था।
जांच में सामने आया कि जेएस विवि शिकोहाबाद से यह डिग्रियां जारी हुई थीं। स्थिति यह थी कि कॉलेज में सीटों से ज्यादा छात्र राजस्थान के ही निकले। बाद में एसओजी ने दलाल अजय भारद्वाज को हिरासत में लिया। इधर, विदेश भागने की सूचना पर जयपुर एसओजी ने सुकेश यादव को शुक्रवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसओजी पहले ही विवि के रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा और दलाल अजय भारद्वाज की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए 12 मार्च तक की रिमांड पर ले चुकी है।
दो विवि से एमबीबीएस की डिग्री फर्जी होने की पुष्टि
फर्जी होने के संदेह में एमबीबीएस की 21 डिग्रियों की जांच के लिए निकली पुलिस टीम ने शिकोहाबाद और लखनऊ स्थित यूनिवर्सिटी में जाकर जांच पूरी कर ली है। इन दोनों यूनिवर्सिटी के नाम से जारी चार डिग्री फर्जी होने की पुष्टि हो गई है। पुलिस अब अन्य सात यूनिवर्सिटी से संपर्क कर बची ची 17 डिग्रियों की जांच में जुटी है।
अब तक मामले में 16 की हुई है गिरफ्तारी
फर्जी डिग्री मामले में पकड़ा दलाल अजय भारद्वाज फर्जी डिग्री का माफिया बताया जाता है। जयपुर एसओजी के अनुसार वह अन्य विवि से भी हजारों छात्रों को फर्जी तरीके से बैंक डेट में डिग्री दिलवा चुका है। पेघर माफिया भूपेंद्र सारण के घर से फर्जी डिग्री जब्त होने के मामले में पूर्व में अजय करणी बिहार जयपुर से गिरफ्तार हो चुका है। एसओजी अब तक 16 गिरफ्तारी की जा चुकी है।