यूपी फतेहपुरसीकरी के लोकसभा चुनाव को कोर्ट में चुनौती, 16 अक्टूबर को सुनवाई
यूपी के फतेहपुरसीकरी के लोकसभा चुनाव को कोर्ट में चुनौती दी गई है। मामले में सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। कांग्रेस प्रत्याशी की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने सुबूतों सहित सांसद राजुमार चाहर से जवाब मांगा है।
आगरा में फतेहपुसीकरी के लोकसभा चुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सकरवार ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। उन्होंने चुनाव को अवैध मानते हुए शू्न्य घोषित करने के लिए चुनाव याचिका दायर की है। इस पर कोर्ट ने सांसद राजकुमार चाहर को नोटिस जारी कर 16 अक्टूबर को सुनवाई होगी। कोर्ट ने उपस्थित होकर अपना जवाब देने के आदेश किए हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी सिकरवार ने अपनी चुनाव याचिका में कहा कि फतेहपुरसीकरी के चुनाव में मतगणना के दौरान गड़बड़ी हुई थी। इसलिए चुनाव परिणाम प्रभावित हुए। उन्होंने फतेहपुरसीकरी लोकसभा चुनाव को अवैध मानते हुए शून्य घोषित करने का अनुरोध किया। इस पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश पाठक ने चुनाव याचिका को स्वीकार करते हुए सांसद राजकुमार चाहर और अन्य सात लोगों को नोटिस जारी किए हैं। आदेश में 16 अक्टूबर की तिथि नियत करते हुए कहा गया है कि सांसद चाहर अपने बचाव पक्ष में जो भी कहना चाहें। वह सुबूतों के आधार पर अपने पक्ष में जवाब दाखिल करें।
आदेश में ये भी कहा गया है कि याचिकाकर्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का लिखित जवाब देना होगा। साथ ही यदि नियत तिथि तक सांसद राजकुमार और अन्य सात लोगों द्वारा अपने पक्ष में जवाब नहीं दिया जाता है तो सुनवाई के दौरान उनकी अनुपस्थिति में दूसरे पक्ष को सुना जाएगा। इधर, उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद सांसद चाहर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। याचिकाकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामनाथ सिंह सिकरवार का कहना है कि उन्ंहें न्यायपालिका पर भरोसा है। उनकी बात सुनी जाएगी। वहीं सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि अभी उनके संज्ञान में कुछ भी नहीं है। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा।
19 जुलाई को दायर हुई थी याचिका
कांग्रेस प्रत्याशी सिकरवार द्वारा उच्च न्यायालय में दयार की गए याचिका को 19 जुलाई 2024 को दायर की गई थी। 20 जुलाई को सूची में शामिल किया गया। पहली सुनवाई सात अगस्त को हुई थी। अब अगली सुनवाई 16 अक्टूबरकोहोगी।