Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chief Minister Yogi Adityanath will give tablets to students today in Saharanpur and Muzaffarnagar.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में, छात्रों को देंगे टैबलेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में रहेंगे। मुजफ्फरनगर में रोजगार मेले में विद्यार्थियों को टेबलेट भी वितरित करेंगे। इस दौरान वे मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 06:19 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में रहेंगे। सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर सरसावा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के पश्चात सर्किट हाउस पहुंचकर जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वे रोजगार मेले में विद्यार्थियों को टेबलेट भी वितरित करेंगे। इस दौरान वे मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री के सहारनपुर आगमन का कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासनिक महकमे ने तैयारियों को तेज कर दिया। सहारनपुर में मंडलायुक्त एचएस यशोद, डीआइजी अजय साहनी, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सजवाण समेत अन्य अधिकारी देर रात तक मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में लगे रहे। कार्यक्रम को लेकर कई सड़कों को भी रात्रि में दुरुस्त किया। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर में दो से ढाई बजे तक विश्राम करेंगे। उसके बाद दो बजकर 40 मिनट पर सरसावा एयरपोर्ट से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो जाएंगे।

मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीरापुर के भगवंत इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के परिसर में उप्र कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र के संयुक्त तत्वावाधान में आयोजित रोजगार मेले में शिरकत करेंगे। मेले में जहां 50 से अधिक कंपनियों के प्रबंध निदेशकों से मिलेंगे, वहीं बेरोजगारों को इन कंपनियों में रोजगार दिलाने के साथ उनके संवाद और विद्यार्थियों में टेबलेट भी वितरित करेंगे। इसके पश्चात मीरापुर विस क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। करीब दो घंटे तक मुख्यमंत्री बीआईटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। सांय पांच बजे यहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

मीरापुर उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से सरगर्मियां तेज

मीरापुर उपचुनाव को लेकर अभी यह निर्णय नहीं हो पाया है कि यहां भाजपा-रालोद गठबंधन में किस दल का प्रत्याशी रहेगा। हालांकि रालोद ने इस सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए गांवों में अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने हर हाल में मीरापुर सीट पर जीत हासिल करने के लिए बकायदा तीन मंत्रियों को प्रभारी भी बनाया हुआ है। इनमें प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, रालोद के पुरकाजी विधायक एवं विज्ञान एवं प्रौधोगिकी मंत्री उप्र अनिल कुमार एवं वन राज्यमंत्री और बड़ौत के भाजपा विधायक केपी मलिक शामिल हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि सम्मेलन में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया , प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी आदि शामिल रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें