Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Family Counselling Center case Wife Leaves Husband For Forcing to watch porn

पॉर्न फिल्म दिखाकर वैसा प्यार जताता है पति, महिला ने वहशी व्यवहार बताकर छोड़ा साथ

आगरा की एक डॉक्टर ने अपने पति के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद पति ने उसे पोर्न फिल्म दिखाकर प्यार जताने की कोशिश की और उसे भी ऐसा करने के लिए मजबूर किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराMon, 16 Dec 2024 09:47 AM
share Share
Follow Us on

आगरा में एक बार फिर परिवार परामर्श केंद्र पर अजीब मामला सामने आया है। इस बार पत्नी को अपने पति का प्यार जताने का अंदाज पसंद नहीं आया। पत्नी ने इसे वहशी व्यवहार बताकर पति से अलग रहने का कारण दिया है। जानकारी के अनुसार आगरा की एक डॉक्टर ने अपने पति के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद पति ने उसे पोर्न फिल्म दिखाकर प्यार जताने की कोशिश की और उसे भी ऐसा करने के लिए मजबूर किया। पत्नी का कहना है कि इस प्रकार की हरकतें उसे पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और उसने इसे 'वहशी' व्यवहार बताया है।

बताया जा रहा है कि आगरा की रहने वाली डॉक्टर की शादी कुछ ही समय पूर्व अलीगढ़ के डॉक्टर के साथ हुई थी। डॉक्टर पत्नी शादी के कुछ ही दिनों के बाद अपने मायके वापस आ गयी। उसने पति के खिलाफ परिवार परामर्श केन्द्र में शिकायत की है। पत्नी ने बताया कि शादी के बाद वह मायके लौट आई। उसने आरोप लगाया कि पति उसे बार-बार पोर्न फिल्म दिखाता और जबरदस्ती उसे भी वैसा ही करने के लिए कहता है। पत्नी का कहना है कि यह उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। वह एक डॉक्टर है और इस स्थिति को लेकर पूरी तरह से सचेत है।

ये भी पढ़ें:अफसर के सरकारी बंगले बुलाकर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, चपरासी ने की 5 लाख की ठगी

हालांकि, इस मामले में तीन बार काउंसलिंग की जा चुकी है और पति को एक मौका भी दिया गया है। पत्नी ने कहा कि अगर पति अपनी अदतों में सुधार नहीं करता तो कह उसके साथ नहीं रह पाएगी। परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि इस मामले में समझौता कराने की कोशिश की जा रही है। दोनों पति और पत्नी को समझाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें