Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़called officer to government bungalow and gave fake appointment letter peon cheated young man of rs 5 lakh

अफसर के सरकारी बंगले बुलाकर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, चपरासी ने युवक से की 5 लाख की ठगी

  • आरोपित चपरासी ने खुद को साहब का खास बताया और विनोद कुमार को दिनभर बंगले पर बैठाने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। विनोद जब नियुक्ति पत्र रेलवे में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे तो उसे जालसाजी का पता चला। तहरीर के आधार पर कैंट थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाताMon, 16 Dec 2024 09:40 AM
share Share
Follow Us on

Fake Appointment Letter: पूर्वोत्तर रेलवे में मुख्य संरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत मुकेश मेहरोत्रा के सरकारी बंगले पर बुलाकर उनके चपरासी ने एक युवक से नौकरी के नाम पर पांच लाख की ठगी कर ली। आरोपित चपरासी मनीष यादव ने खुद को साहब का खास बताया और बेलीपार के महावीर छपरा निवासी विनोद कुमार को दिनभर बंगले पर बैठाने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। विनोद जब नियुक्ति पत्र रेलवे में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे तो उसे जालसाजी का पता चला। तहरीर के आधार पर कैंट थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विनोद ने पुलिस को बताया कि नौकरी की तलाश के दौरान उसकी मुलाकात मनीष यादव ने हुई। मनीष ने बताया था कि कई लोगों को पांच-पांच लाख रूपये दिलाकर चतुर्थ श्रेणी खलासी के पद पर नौकरी दिला चुका हूं। इसके बाद वह मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा के बंगले पर ले गया और कहा कि साहब मुझ पर काफी विश्वास करते हैं और तुम्हें नौकरी निश्चित रूप से दिला देंगे। विनोद ने मनीष यादव की बात पर विश्वास करके अपनी मां के जेवरात बेचकर तथा जमीन बंधक रखकर पांच लाख रूपये की व्यवस्था की और 10 मई को मनीष यादव को नगद रूपये दे दिया।

रूपये लेने के बाद मनीष यादव ने कहा कि साहब से मेरी बात हो गई है, तुम मुझे अपना मार्कशीट, आधार, पैन कार्ड, फोटो दे दो, जिससे प्रक्रिया चालू हो जाए। फिर बंगले पर बुलाया और सभी दस्तावेज लेने के बाद एक नियुक्ति पत्र दे दिया गया। बताया गया कि 01 अक्तूबर 2024 को नियुक्ति पत्र लेकर मुख्य संरक्षा अधिकारी के कार्यालय में चले जाना और ज्वाइन कर लेना। वहां जाने के बाद जालसाजी की जानकारी हुई। अब पीड़ित ने केस दर्ज कराया है।

जालसाजी के दो आरोपित गिरफ्तार

गोरखपुर की हरपुर बुदहट व खजनी पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने अलग-अलग मामले में फर्जी कागजात तैयार कर जमीन का बैनामा करा लिया था। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। हरपुर बुदहट पुलिस ने सहजनवा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी महेश कुमार गौड और खजनी पुलिस ने संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के पिड़िया बाजार निवासी राजेश सिंह को गिरफ्तार किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें