Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Btech Student Stabbed to death by three bike Riders while watching India vs New Zealand Match

भारत-न्यूजीलैंड मैच देख रहे छात्र की चाकू मारकर हत्या, तीन बाइक सवार बदमाशों ने किया था हमला

  • आगरा में सिकंदरा के प्राक्षी टॉवर चौकी क्षेत्र स्थित जेसीबी मैदान में चाकू से हमला करके एक युवक की हत्या कर दी गई। वह तीन दोस्तों के साथ आया था। सभी मैदान में बैठकर मोबाइल पर भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहे थे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, आगराMon, 10 March 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
भारत-न्यूजीलैंड मैच देख रहे छात्र की चाकू मारकर हत्या, तीन बाइक सवार बदमाशों ने किया था हमला

आगरा में सिकंदरा के प्राक्षी टॉवर चौकी क्षेत्र स्थित जेसीबी मैदान में चाकू से हमला करके एक युवक की हत्या कर दी गई। वह तीन दोस्तों के साथ आया था। सभी मैदान में बैठकर मोबाइल पर भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहे थे। तीन युवक वहां आए थे। उन्होंने हमला बोला। हत्या की वजह अस्पष्ट है। पुलिस मरने वाले युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। घटना रात करीब करीब साढ़े नौ बजे की है। आवास विकास कालोनी सेक्टर सात निवासी सिद्धांत गोविंदम (24) अपने मित्र शुभम, सिद्धार्थ और शशांक के साथ जेसीबी मैदान पर आया।

चारों दोस्त मोबाइल पर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रहे थे। पार्टी भी चल रही थी। शुभम, सिद्धांत और शशांक ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां आए। आते ही उन्हें धमकाने लगे। कहने लगे यहां कैसे बैठे हो। उन्होंने जवाब दिया कि मैच देख रहे हैं। बाइक सवारों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि उन्होंने पैसे भी मांगे। विरोध करने पर मारपीट की।

ये भी पढ़ें:पुलिस ने बदमाशों को क्षेत्र में घुमाया, गिड़गिड़ाते रहे- अब नहीं करेंगे अपराध

एक हमलावर ने चाकू निकाल दिया। चाकू से सिद्धांत के पेट में कई बार प्रहार किए। वे मौके पर ही गिर पड़ा। उसके अन्य साथियों को भी चोटें आई हैं। इसके बाद हमलावर भाग गए। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक बीटेक का छात्र था। फेल होने पर उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। पुलिस ने बताया तीनों दोस्तों ने घटना के डेढ़ घंटे बाद फोन कर पुलिस को सूचित किया था।

आगरा में हरिपर्वत सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य ने बताया कि मृतक के पिता ने पुलिस से संपर्क किया है और शिकायत दी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार थे जिन्होंने हमला किया। मृतक के दोस्तों का कहना है कि पैसों को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हमले की जगह भी पहुंचकर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।