Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police made criminals walk around the area on foot they kept pleading throughout the way now we will not commit crime

पुलिस ने बदमाशों को पैदल क्षेत्र में घुमाया, रास्तेभर गिड़गिड़ाते रहे- अब हम अपराध नहीं करेंगे, गोली भी नहीं चलाएंगे

  • यूपी के कानपुर में पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को पैदल क्षेत्र में घुमाया। आरोपी पुलिस के सामने फिर कभी अपराध नहीं करने की गुहार लगाकर गिड़गिड़ाते रहे। कहते रहे कि अब हम अपराध नहीं करेंगे, गोली भी नहीं चलाएंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने बदमाशों को पैदल क्षेत्र में घुमाया, रास्तेभर गिड़गिड़ाते रहे- अब हम अपराध नहीं करेंगे, गोली भी नहीं चलाएंगे

यूपी के कानपुर के चकेरी में चाय के होटल में युवक से मारपीट कर हत्या के प्रयास में पुलिस ने फजीहत के बाद दो आरोपितों को धर-दबोचा। दोनों को पुलिस ने चकेरी क्षेत्र में घुमाया। आरोपी पुलिस के सामने फिर कभी अपराध नहीं करने की गुहार लगाकर गिड़गिड़ाते रहे। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर जेल भेज दिया। घटना का वीडियो वायरल हो गया था।

जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी राहुल कुमार आठ मार्च को अपने दोस्त मयंक के साथ हरजिंदर नगर स्थित चाय के होटल में बैठे थे। तभी तमंचा लिए दबंग दो साथियों के साथ आया। राहुल को पीटा व तमंचे की बट सिर पर मारी। फायर किया। आरोपितों ने मयंक को भी पीटा। आरोपितों की करतूत का फुटेज सोशल पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अहिरवां के विराट नगर निवासी विशाल निषाद व अहिरवां राजा मार्केट निवासी अर्जुन उर्फ अरमान बताया। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

तमंचा लहरा होटल में घुसे थे: वायरल सीसीटीवी फुटेज में आरोपित हाथ में तमंचा लेकर बकायदा लहराते हुए होटल में दाखिल हुए।आरोपितों की सबक सिखाने के अलावा दहशत कम करने के लिये पुलिस ने उन्हें लाल बंगला बाजार, हरजिंदगर नगर, रामादेवी में घुमाया।

हमें माफ कर दो, अब अपराध नहीं करेंगे

पुलिस विशाल निषाद और अर्जुन को लाल बंगला बाजार व रामादेवी में घुमा रही थीं तभी आरोपित हाथ जोड़कर बोले-हमें माफ कर दो, अब हम अपराध नहीं करेंगे न ही दहशत फैलाएंगे। गोली भी नहीं चलाएंगे, न कभी किसी को परेशान करेंगे।

ये भी पढ़ें:लखनऊ-कानपुर में ठिकाना बनाए थे बब्बर खालसा आतंकी लजर के 5 मददगार, कई राज खुले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।