Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Boy Acid Attack Attempt on Girl after opposed teasing Tried to throw bottle in Crowd

बीच सड़क छात्रा पर एसिड अटैक की कोशिश, छेड़छाड़ के बाद भीड़ के बीचों-बीच तेजाब लेकर पहुंचा

आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में धनौली रोड पर बुधवार दोपहर पिता के साथ कोचिंग जा रही छात्रा पर सिरफिरे ने तेजाब फेंकने की कोशिश की। छात्रा की सतर्कता और मौके पर जुटी भीड़ ने सिरिफरे को दौड़ा लिया। दौड़ते समय उसके हाथ से तेजाब की बोतल गिर गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 Oct 2024 11:01 AM
share Share

आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में धनौली रोड पर बुधवार दोपहर पिता के साथ कोचिंग जा रही छात्रा पर सिरफिरे ने तेजाब फेंकने की कोशिश की। छात्रा की सतर्कता और मौके पर जुटी भीड़ ने सिरिफरे को दौड़ा लिया। दौड़ते समय उसके हाथ से तेजाब की बोतल गिर गई। बोतल जहां गिरी, वहां की जमीन पीली हो गई। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी के खिलाफ थाना शाहगंज में तेजाब फेंकने की कोशिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मलपुरा थाना क्षेत्र निवासी 10वीं की छात्रा (15) से दो दिन पहले भीमनगर, नरीपुरा के 30 वर्षीय वीरू ने अश्लील हरकत की थी। मंगलवार को भी आरोपी ने रास्ता रोककर अश्लील बातें कीं तो छात्रा ने शोर मचा दिया।

छात्रा ने पिता को इसकी जानकारी दी। सतर्कता बतौर बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे खेरिया मोड़ स्थित कोचिंग छोड़ने के लिए पिता भी साथ गए। छात्रा साइकिल पर थी। 100 मीटर की दूरी पर पिता बाइक पर चल रहे थे। आरोपी वीरू ने नरीपुरा में अपनी गली के सामने छात्रा को रोक छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर छात्रा ने शोर मचा दिया। पहले से सक्रिय पिता और लोग आरोपी की ओर दौड़ पड़े।

ये भी पढ़ें:बाघ एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें नई टाइमिंग

भीड़ को अपनी ओर आता देख आरोपी गली में भाग गया। मौके पर जमा भीड़ अभी छात्रा से बात कर रही थी कि कुछ मिनट बाद आरोपी वीरू तेजाब की बोतल लेकर आता दिखा। तेजी से तेजाब को छात्रा के ऊपर फेंकने की कोशिश की। आरोपी जब तक तेजाब से भरी बोतल छात्रा पर फेंक पाता छात्रा के पिता और लोगों ने उसे धक्का दे दिया। उसके हाथ से तेजाब की बोतल छूट गई। जमीन पर बोतल जिस जगह गिरी वहां की ईंट पीली पड़ गई।

लोगों को चकमा देकर हो गया फरार
सिरफिरे के हाथ से तेजाब की बोतल छूटने पर लोगों ने उसे दबोचने का प्रयास किया। लेकिन वह चकमा देकर भाग गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ छात्रा व उसके पिता थाना शाहगंज थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर शाहगंज केपी सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी वीरू के विरुद्ध तेजाब से हमले की कोशिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

पिता को थी किसी अनहोनी की आशंका
छात्रा के पिता ने बताया कि पहले जब बेटी ने उसके साथ रास्ते में छेड़छाड़ की जानकारी दी तो उनके मन में किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। इस वजह से बुधवार को वह बेटी के कोचिंग जाते समय उससे कुछ आगे रास्ते पर चल रहे थे। पिता ने कहा कि यदि बेटी सतर्कता नहीं बरतती और राहगीर साथ नहीं देते तो उसकी जिंदगी तबाह हो जाती। घटना के बाद से पिता सहित पूरा परिवार दहशत में है।

बाजार में खुलेआम बिक रहा तेजाब
पेट्रोल से आग लगाने तथा तेजाब फेंकने की घटनाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन समय-समय पर सख्ती की जाती है। बावजूद इसके बाजार में दुकानों पर तेजाब खुलेआम बिक रहा है। हालांकि पेट्रोल पंपों पर अब डीजल और पेट्रोल को बोलतों में नहीं दिया जाता है लेकिन बाजार में दुकानों पर तेजाब की बिक्री को लेकर दुकानदार जागरूकता नहीं बरत रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें