Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Change in timing of 11 trains including Bagh Express, know the new timing

बाघ एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें नई टाइमिंग

बाघ एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों के समय में बदलाव का फैसला लिया गया। यह बदलाव 25 अक्तूबर से अलग-अलग तारीखों में लागू किया जाएगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 10:54 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर रेलवे प्रशासन ने बाघ एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। यह बदलाव 25 अक्तूबर से अलग-अलग तारीखों में लागू किया जाएगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 12318 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 25 अक्तूबर से आसनसोल स्टेशन पर बदले हुए समय सुबह 11:08 बजे पहुंचेगी। 12326 नांगलडैम कोलकाता एक्सप्रेस 26 से आसनसोल स्टेशन पर सुबह 11:08 बजे पहुंचेगी। 12332 जम्मूतवी हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 07:55 बजे आसनसोल स्टेशन पर 27 से चलेगी।

13020 काठगोदाम हावड़ा जंक्शन 25 से आसनसोल स्टेशन पर सुबह 5:30 बजे, रानीगंज स्टेशन पर सुबह छह बजे, अंदल जंक्शन पर सुबह सवा छह बजे, दुर्गापुर स्टेशन पर सुबह 6:31 बजे तथा पानागढ़ स्टेशन पर सुबह पौने सात बजे पहुंचेगी। 12354 लालकुंआ हावड़ा जंक्शन 26 से आसनसोल स्टेशन पर दोपहर 3:10 बजे, दुगापुर स्टेशन पर दोपहर 03:43 बजे ठहरेगी।

22318 जम्मूतवी सियालदाह एक्सप्रेस 30 से आसनसोल स्टेशन पर दोपहर 1:43 बजे, 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस 25 से वाराकर स्टेशन पर सुबह 11:05 बजे, कुलती पर सुबह 11:11 बजे, आसनसाले पर सुबह 11:27 बजे, रानीगंज पर सुबह 11:55 बजे, अंदल जंक्शन पर दोपहर 12:04 बजे, द्गापुर पर दोपहर 12:22 बजे एवं पानागढ़ स्टेशन पर दोपहर 12:36 बजे पहुंचेगी। 12312 कालका हावड़ा एक्सप्रेस, 22324 गाजीपुर सिटी कोलकाता 13168 आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस, 22459 मधुपुर आनंद विहार टर्मिनल की टाइमिंग में भी बदलाव किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें