Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra 11 month old child dies drinking chemical instead of milk at grandparents house

नानी के घर दूध की जगह बच्चों ने पी लिया केमिकल, 11 महीने के बच्चे की मौत से कोहराम

आगरा जिले के पिनाहट में तीन साल की मासूम ने दूध की डेरी की आलमारी में रखे कैमीकल को शीतल पेय समझकर पहले तो खुद पी लिया। फिर अपने 11 माह के छोटे भाई को पिला दिया। कैमीकल पीने से 11 माह के मासूम की मौत हो गयी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराThu, 12 Sep 2024 07:09 AM
share Share

आगरा जिले के पिनाहट में तीन साल की मासूम ने दूध की डेरी की आलमारी में रखे कैमीकल को शीतल पेय समझकर पहले तो खुद पी लिया। फिर अपने 11 माह के छोटे भाई को पिला दिया। कैमीकल पीने से 11 माह के मासूम की मौत हो गयी। दोनों बच्चे अपनी नानी के घर थे जहां बिना जाने उन्होंने कैमीकल पी लिया और इससे एक की मौत हो गई।

हादसा थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत हरलाल पुरा निवासी टिंकू राजावत के बच्चों के साथ हुआ। टिंकू की पत्नी रानी अपने बच्चों को लेकर अपने मायके गांव कछियारा (राजस्थान) गई थी। वहां उसके घर वालों का दूध बेचने का व्यवसाय है। टिंकू राजावत ने बताया कि पत्नी रानी किसकी काम में व्यस्त थी। इस दौरान उनकी तीन वर्ष की पुत्री चीकू ने एक कमरे की आलमारी खोल ली। वहां उसने दूध के कार्य में इस्तेमाल होने वाले कैमीकल को पी लिया। फिर यह कैमीकल अपने 11 महीने के छोटे भाई शिवांश को भी पिला दिया। जब घर वालों को इसके बारे में जानकारी हुई तो अफरा-तफरी मच गयी।

ये भी पढ़ें:बहराइच के बाद अब इस जिले में भेड़िए के हमले का शोर, ग्रामीणों में दहशत

जानकारी होते ही आनन-फानन में दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 11 महीने के शिवांश की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल ने उसे आगरा रेफर कर दिया। अस्पताल में चीकू को इलाज देकर घर भेज दिया गया। जबकि 11 माह के शिवांश की आगरा ले जाते समय मौत हो गई। अबोध बालक की मौत की सूचना से यहां पिनाहट में कोहराम मच गया।

कहा जा रहा है कि मामला पुलिस तक भी पहुंचा है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि मामले में बच्ची ने गलती से खुद पिया और भाई को केमिकल पिलाया। लेकिन केमिकल घर में रखने के मामले में लापरवाही परिवार की मानी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें