बहराइच के बाद अब इस जिले में भेड़िए के हमले का शोर, ग्रामीणों में दहशत
दादों के गांव भवानीपुर में बुधवार को एक अज्ञात जंगली जानवर द्वारा एक ग्रामीण के पालतू बकरे पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बकरे पर शरीर पर चोट के निशान थे और आसपास निशान पंजों के दिखाई दिए।
बहराइच में भेड़िए के आतंक के बाद बुधवार को अलीगढ़ जिले के गंगा से सटे दादों में भेडिए की दस्तक के शोर से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। हालांकि किसी ग्रामीण ने इस अज्ञात जानवर को नहीं देखा है। अज्ञात जानवर ने बकरे को अपना शिकार बनाया। जिसको लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया गया है। मृतक बकरे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि बकरे पर हमला भेड़िए ने किया है या फिर लकड़बग्घे ने।
दादों के गांव भवानीपुर में बुधवार को एक अज्ञात जंगली जानवर द्वारा एक ग्रामीण के पालतू बकरे पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बकरे पर शरीर पर जिस तरह से चोट के निशान थे और आसपास जो निशान पंजों के दिखाई दिए। उसको लेकर ग्रामीणों ने गांव में भेड़िए के हमले का शोर मचा दिया। सूचना पर अतरौली वन विभाग की टीम पहुंच गई। एसओ वन विभाग योगेश गौतम, रेंजर महफूज अली भी टीम के साथ पहुंच गए। बकरे के शव को राजकीय पशु चिकित्सक छर्रा भेजा गया। जहां बकरे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट तीन बाद आएगी।
क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने शुरू किया सघन तलाशी अभियान
दादों क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। वन विभाग के मुताबिक पंजों को देखकर जानवर भेडिया या लकड़बग्घा जैसा प्रतीत होता है। लेकिन भेड़िया इस क्षेत्र में कभी नहीं मिला है।
वनविभाग,एसओ,योगेश कुमार गौतम ने कहा कि दादों के गांव भवानीपुर में बकरे पर हमले के बाद क्षेत्र में वन विभाग की टीम सघन तलाशी अभियान चला रही है। रात्रि में भी पूरी टीम सक्रिय है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा की भेड़िया का हमला है या लकड़भग्गे का।