Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Wolf Attack on goat after Bahraich Villagers in terror forest department investigating

बहराइच के बाद अब इस जिले में भेड़िए के हमले का शोर, ग्रामीणों में दहशत

दादों के गांव भवानीपुर में बुधवार को एक अज्ञात जंगली जानवर द्वारा एक ग्रामीण के पालतू बकरे पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बकरे पर शरीर पर चोट के निशान थे और आसपास निशान पंजों के दिखाई दिए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 12 Sep 2024 06:45 AM
share Share

बहराइच में भेड़िए के आतंक के बाद बुधवार को अलीगढ़ जिले के गंगा से सटे दादों में भेडिए की दस्तक के शोर से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। हालांकि किसी ग्रामीण ने इस अज्ञात जानवर को नहीं देखा है। अज्ञात जानवर ने बकरे को अपना शिकार बनाया। जिसको लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया गया है। मृतक बकरे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि बकरे पर हमला भेड़िए ने किया है या फिर लकड़बग्घे ने।

दादों के गांव भवानीपुर में बुधवार को एक अज्ञात जंगली जानवर द्वारा एक ग्रामीण के पालतू बकरे पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बकरे पर शरीर पर जिस तरह से चोट के निशान थे और आसपास जो निशान पंजों के दिखाई दिए। उसको लेकर ग्रामीणों ने गांव में भेड़िए के हमले का शोर मचा दिया। सूचना पर अतरौली वन विभाग की टीम पहुंच गई। एसओ वन विभाग योगेश गौतम, रेंजर महफूज अली भी टीम के साथ पहुंच गए। बकरे के शव को राजकीय पशु चिकित्सक छर्रा भेजा गया। जहां बकरे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट तीन बाद आएगी।

ये भी पढ़ें:कानपुर में मिला स्वाइन फ्लू का मरीज, हड़कंप, हैलट में भर्ती

क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने शुरू किया सघन तलाशी अभियान
दादों क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। वन विभाग के मुताबिक पंजों को देखकर जानवर भेडिया या लकड़बग्घा जैसा प्रतीत होता है। लेकिन भेड़िया इस क्षेत्र में कभी नहीं मिला है।

वनविभाग,एसओ,योगेश कुमार गौतम ने कहा कि दादों के गांव भवानीपुर में बकरे पर हमले के बाद क्षेत्र में वन विभाग की टीम सघन तलाशी अभियान चला रही है। रात्रि में भी पूरी टीम सक्रिय है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा की भेड़िया का हमला है या लकड़भग्गे का।

अगला लेखऐप पर पढ़ें