Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP 50 Special trains for Holi Crowd returning Prayagraj Express Begins Again

होली पर बढ़ी भीड़ के कारण 50 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, प्रयागराज एक्सप्रेस भी चलेगी

  • होली पर ट्रेनों में सीट न मिलने पर उत्तर मध्य रेलवे ने लगभग 50 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। ये स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और छिवकी होकर चल रही हैं। 17 मार्च से दिल्ली के लिए नौ, मुंबई के लिए 10 होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 16 March 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
होली पर बढ़ी भीड़ के कारण 50 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, प्रयागराज एक्सप्रेस भी चलेगी

होली पर ट्रेनों में सीट न मिलने पर उत्तर मध्य रेलवे ने लगभग 50 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। ये स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और छिवकी होकर चल रही हैं। इसमें मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक, पुणे-दानापुर, मालदा टाउन-आनंद विहार, उधना-बरौनी, उधना-जयनगर, उघना-मालदा टाउन, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद, इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट और मुजफ्फरपुर-पुणे लम्बी दूरी की ट्रेनें हैं। 17 मार्च से दिल्ली के लिए नौ, मुंबई के लिए 10 होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इसके अलावा पटना-आनंद विहार, सोगरिया-दानापुर, गया-आनंद विहार, दानापुर आनंद विहार, रानी कमलापति दानापुर, जबलपुर दानापुर, राजगीर अ आनंद विहार, डॉ. आंबेडकर नगर-पटना होली विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी।

65 दिन बाद जंक्शन से चलेगी प्रयागराज एक्सप्रेस

नई दिल्ली के लिए वीआईपी ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। 16 मार्च से नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस सूबेदारगंज की जगह प्रयागराज जंक्शन से संचालित होगी और दो घंटे के रीशेड्यूल से भी यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल सूबेदारगंज से संचालन के कारण नई दिल्ली हमसफर दो घंटे देरी से चल रही थी। इसके अलावा वीपीआई ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज-लालगढ़ जयपुर एक्सप्रेस एवं प्रयागराज आनंद विहार/नई दिल्ली हमसफर का संचालन अब सूबेदारगंज की जगह प्रयागराज जंक्शन से होगा। बता दें कि महाकुम्भ के दौरान इन ट्रेनों को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:इस रूट के रेल यात्री ध्‍यान दें, 42 दिन बंद रहेंगी ट्रेनें; जानें डिटेल

प्रयागराज संगम समेत कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में होने वाले ब्रिज संख्या 110 के निर्माण कार्य के कारण मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द और उनके मार्ग में परिवर्तित किया है। इस दौरान प्रयागराज से जुड़ी कई ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम कानपुर अनवरगंज और 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक रद्द रहेगी। ये ट्रेने प्रयागराज से गुजरेंगी ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम अपने परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल जाएगी।

इसी तरह 12521 बरौनी-एर्णाकुलम, 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद, 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर, 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस, 20104 गोरखपुर लोकमान्य तिलक, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर, 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती, 22531 छपरा-मथुरा, 19306 कामाख्या-डॉ. आम्बेडकर नगर, 11124 बरौनी-ग्वालियर प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 14101 प्रयागराज संगम कानपुर सेंट्रल 20 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रयागराज होकर चलेगी। फाफामऊ स्टेशन नहीं जाएगी। इसी तरह 14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल, उन्नाव से प्रयागराज संगम आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।