Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़attention railway passengers of kanpur lucknow route trains will remain closed 42 days track work will be done on bridge

इस रूट के रेल यात्री ध्‍यान दें, 42 दिन बंद रहेंगी ट्रेनें, पुल पर चलेगा ट्रैक का काम; जानें डिटेल

  • 20 मार्च से 42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की नीलांचल, शताब्दी सहित 74 ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। इसके चलते होली के बाद वापस जाने वालों को दिक्‍कत हो सकती है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते रोजना नौ घंटे रेलखंड बंद रहेगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
इस रूट के रेल यात्री ध्‍यान दें, 42 दिन बंद रहेंगी ट्रेनें, पुल पर चलेगा ट्रैक का काम; जानें डिटेल

कानपुर-लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिक्कत करने वाली खबर है। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर 20 मार्च से 30 अप्रैल तक ट्रेन संचालन बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन ने गंगा पुल पर ट्रैक के काम को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया है। इस वजह से इस रूट पर चलने वाली 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 42 ट्रेनें बदले रास्ते चलेंगी तो कई ट्रेनें बीच के स्टेशनों पर निरस्त होकर वहीं से लौटेंगी। इसके लिए कानपुर सेंट्रल पर डायवर्ट होकर लखनऊ न जाकर प्रयागराज के रास्ते चलने वाली ट्रेनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह का कहना है कि रेलवे संरक्षा के मद्देनजर यह ब्लॉक लिया गया है।

कानपुर रूट पर 74 ट्रेनें प्रभावित होंगी, नौ घंटे संचालन बंद रहेगा

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से लखनऊ से कानपुर के बीच स्थित गंगा पुल की मरम्मत का कार्य कराया जाना है। इसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। 20 मार्च से 42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की नीलांचल, शताब्दी सहित 74 ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। ऐसे में होली के बाद वापस जाने वालों के लिए मुसीबत होगी।

ये भी पढ़ें:होली बीतते ही प्रचंड गर्मी की शुरुआत, यूपी में कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पास

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते रोजना नौ घंटे रेलखंड बंद रहेगा। पुल की मरम्मत होने से ट्रेनों को गति देने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि 51813/14 झांसी लखनऊ, 64203/04 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू 20 मार्च से पहली मई तक निरस्त रहेगी। 09465/66 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल, 05305/06 छपरा आनंदविहार स्पेशल 30 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों पर निरस्त रहेंगी। 64211 लखनऊ कानपुर मेमू डेढ़ घंटे, 07076 गोरखपुर हैदराबाद 150 मिनट व 05053 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल दो घंटे की देरी से संचालित की जाएंगी।

लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी

गोरखपुर आनंदविहार, मऊ आनंदविहार, नाहरलागुन आनंदविहार, 12003 शताब्दी एक्सप्रेस, 15557 दरभंगा आनंदविहार, 15705 कटिहार दिल्ली लखनऊ से मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी। ट्रेनें कानपुर, टुंडला व अलीगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। ऐसे ही 20921/22 लखनऊ बांद्रा, 19670/69 पाटलिपुत्र उदयपुर, 12179/80 लखनऊ आगरा फोर्ट, बदले रूट लखनऊ शाहजहांपुर कासगंज के रास्ते चलाई जाएंगी।

होली के बाद रेलवे और बस अड्डों पर वापसी को उमड़ी भीड़

होली के बाद लखनऊ से दिल्ली, मुंबई सहित अन्य महानगरों में वापस जाने वालों की भीड़ शनिवार को चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खूब रही। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी रहीं। ट्रेनों के अलावा बस अड्डों पर भी शनिवार शाम से यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लखनऊ से दिल्ली, आगरा, गाजियाबाद की बसें भरी रहीं।

ये भी पढ़ें:तुम मेरे पति से पैदा करो बच्‍चा, पत्‍नी ने नौकरानी की गर्दन पर चाकू रख कराया रेप

कानपुर सेंट्रल से चलेगी पुणे-लखनऊ जंक्शन

-लखनऊ जंक्शन से 20 एवं 27 मार्च तथा 03, 10, 17 एवं 24 अप्रैल को चलने वाली 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी। लखनऊ जंक्शन से कानपुर सेंट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।

- पुणे से 18 एवं 25 मार्च तथा 01, 08, 15 एवं 22 अप्रैल को चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जंक्शन के मध्य निरस्त रहेगी।

- कानपुर सेंट्रल से 25 मार्च व 01, 08, 15, 22 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ लखनऊ जंक्शन से चलेगी। कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जंक्शन के मध्य निरस्त रहेगी।

- छपरा से 19 मार्च से 29 अप्रैल तक 15083 छपरा-फर्रूखाबाद ट्रेन गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी। गोमतीनगर से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।